26 जनवरी को 26 वां राष्ट्रीय कवि सम्मेलन

चंद्रभूषण विश्वकर्मा

ठाणे  | मुंबई से सटे ठाणे में हिंदी भाषी एकता परिषद व राजस्थानी सेवा समिति के द्वारा पिछले 25 वर्षों से लगातार राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन हो  रहा है । हर वर्षों की भांति इस वर्ष भी  26 जनवरी को शाम 7 बजे, 26 वां कवि सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन गडकरी रंगायतन,ठाणे में आयोजित किया गया है ।

इस कार्यक्रम के संयोजक तथा संस्था के संस्थापक-अध्यक्ष एड. बी.एल. शर्मा ने एक  पत्रकार परिषद में बताया कि  राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का संचालन हास्यसम्राट श्री सत्यनारायण सत्तन करेंगे जो एक मशहूर संचालक है ,इस अवसर पर देश के माने  जाने कवि पद्मश्री डॉ सुरेंद्र दुबे,श्री प्रताप फौजदार आगरा से,श्री आशीष अनल लखीमपुर खीरी से,श्री गजेंद्र प्रियांशु बाराबंकी, श्री गौरव चौहान इटावा,डॉ भुवन मोहनी उज्जैन, श्री गौरव शर्मा मुंबई से  उपस्थित रहेगे ।

इस कवि सम्मेलन कार्यक्रम का उद्वघाटन मुंबई के उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति श्री कमलकिशोर तातेड़ व न्यायमूर्ति श्री मकरन्द कर्णिक  द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरआत की जाएगी  इस समेम्लन मे ठाणे पुलिस आयुक्त विवेक फणसलकर, कोकण विभाग के विशेष पुलिस महानिरीक्षक श्री नवल बजाज व उद्योगपति-समाज सेवी अजिताभ बच्चन बतौर सम्मानीय अतिथि व अन्य महत्वपूर्ण लोगों की इस समारोह में उपस्थिति रहेगे |

इस अवसर पर सत्कारमूर्ति श्री विमल मिश्र वरिष्ठ पत्रकार को डॉ. हरिबंशराय बच्चन साहित्यरत्न पुरस्कार,शहीद मेजर कौस्तुभ राणे को महाराणा प्रताप शौर्य पुरस्कार, श्री सुबोध भावे प्रसिद्ध मराठी सिनेमा कलाकार को छत्रपति शिवाजी महाराज गौरव पुरस्कार से सम्मानित  किया जाएगा । और समारोह में प्रवेश निशुल्क रहेगा सभी राष्ट्रभक्तों से बड़ी संख्या में उपस्थित रहकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने की अपीलएड. बी.एल. शर्मा ने की है |