ठाणे महिला मंडल की ओर से जूमऍप पर वार्षिक संगोष्ठी

ठाणे | महिला मंडल की ओर से जूमऍप पर वार्षिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया इस मीटिगं की शुरुआत संयोजिका शोभा झाबक के मुखारविंद से नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से किया गया मीटिंग का कुशल संचालन शोभा झाबक ने किया , मंगलाचरण का संगान सहसंयोजिका निर्मला बोहरा ने किया आचार्य महाश्रमण के शिष्य मुनि अमृत कुमार ने महती कृपा कर उद्वबोधन में देव गुरु धर्म के बारे में जानकारी दी व तीर्थंकरों की चार विशेषताए बतायी

तीर्थंकरों के सफ़ेद खून होता है , तीर्थंकरों को पसीना नहीं आता है तीर्थंकरों की श्वास प्रश्वास में खुशबू आती है तीर्थंकर के शरीर से भी सुगंध प्रवाहित होती रहती है जिस कारण भंवरे भी तीर्थंकर के इर्द गिर्द मंडराते हैं और आगे भी महिला मंडल इसी तरह से कार्य करती रहे यह आशीर्वाद प्रदान किया सभी बहनों का स्वागत सहसंयोजिका नीलम सिंघवी ने किया व संयोजिका सीमा सांखला ने 2019-2020 की समस्त गतिविधियों के बारे में सभी बहनों को जानकारी दी ।

साथ ही आने वाले समय में सबका सहयोग मिले ऐसी अपेक्षा व्यक्त की , नारी लोक प्रश्नोत्तरी , बिज़नेस वीमेन नेटवर्क ,टेलीग्राम एप .तत्वज्ञान तेरापंथ दर्शन तथा जैन विद्या परीक्षा और आनलाईन स्वाध्याय आदि से जुडने व भाग लेने की प्रेरणा दी कोषाध्यक्ष पुष्पा श्रीश्रीमाल , कल्पना जी बापना ने 2019-2020 तक का आय – व्यय की जानकारी दी कन्या मंडल के प्रभारी वनीता मेहता तथा सहसंयोजिका रश्मि कोठारी ने कन्या मंडल की गतिविधियों की जानकारी दी  कार्यक्रम का समापन कन्यामंडल की सहसंयोजिका राशि श्रीश्रीमाल व श्रद्वा कोठारी द्वारा संघगान के साथ किया गया तकनीकी सहयोग कन्या मंडल संयोजिका विश्वा बरलोटा से मिला इसमें विशेष उपस्थिती उपासिका प्रतिभा चोपड़ा,अमराव सेठिया,सुनिता चोपड़ा,मीना बाफ़ना, ममता श्रीश्रीमाल,संतोष गोगड,जयंती भंसाली ,सपना डागलिया, आदि की रही ।