ठाणे में अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट 

ठाणे |       अणुविभा की ओर से अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित ऑनलाइन अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट के विषय पर मनपा के शिक्षण अधिकारी राजेश कंकाल से मिलकर इसको मनपा के सभी स्कूलों में आयोजित करवाने के लिए लिखित में जानकारी दी , साथ ही ज्ञानशाला के कार्यकर्ता और प्रशिक्षिकाएँ स्कूलों में जाकर शिक्षकों से संपर्क करने का कार्य शुरू कर दिया है संयोजक मनोहर कच्छारा , राजेश बाफ़ना , ममता श्रीमाल ने मनपा शिक्षण अधिकारी राजेश कंकाल से मुलाकात की और शिक्षण अधिकारी ने इस कार्य के सहयोग के लिए आश्वासन दिया , इस कार्य के लिए अभिषेक बाफना , अरविंद हिंगड़ , रमेश सोनी , संदीप रांका , सुभाष हिंगड़ , भंवर वैष्णव , नवरतन गोखरू , मीना बाफना , हेमलता मुणोत , प्रतिभा चोपड़ा , सीमा सांखला , सुखिया मांडोत , कोमल कच्छारा , भारती ओस्तवाल , भारती सिंघवी , सुमन नवलखा , विमला हिरण , चेतना आदि कार्य करने के लिए जुट गए हैं            |