पढ़ाएं शिष्टाचार और सदाचार का पाठ राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी

ठाणे | विद्यार्थियों को बचपन से ही उनमें सद्गुण और शिष्टाचार की अच्छी शिक्षा दी जानी चाहिए ताकि उसे जिम्मेदार नागरिक बनाने में फायदा हो इसके लिए शैक्षणिक संस्थानों को पहल करनी चाहिए , शाहपुर तालुका के किन्हावली में आयोजित एक कार्यक्रम में राज्य के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से वह अपील की , राज्यपाल कोश्यारी द्वारा किन्हावली में विद्या प्रसार मंडल के विधि महाविद्यालय का उद्घाटन , स्नातकोत्तर शाखा का उद्घाटन और महाविद्यालय के विस्तारित भवन का शिलान्यास किया गया , मंच पर केंद्रीय पंचायत राज राज्य मंत्री कपिल पाटिल , राज्य के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत , विधायक दौलत दरोदा , पूर्व विधायक गोटीराम पवार , पांडुरंग बरोरा , वी.पी.एम. अध्यक्ष अरविंद भानुशाली और मंत्रालय विधान समाचार संघ के अध्यक्ष मंदार पारकर मौजूद थे और राज्यपाल श्री कोश्यारी ने कहा कि वी.पी.एम. संस्थान के माध्यम से दूरस्थ क्षेत्रों में शिक्षा का अच्छा कार्य किया जा रहा है और संस्थान का लॉ कॉलेज इस क्षेत्र में छात्रों को सुविधा प्रदान करेगा , छात्रों में समाज को कम उम्र से ही नैतिकता और शिष्टाचार आ पाठ पढाया जाना चाहिएं |

उन्होंने कहा कि अच्छे चरित्र के विकास के लिए जरूरी है कि बच्चों को कम उम्र से ही अच्छी शिक्षा दी जाए , राज्यपाल ने समाज में महिलाओं के प्रति सम्मान की भावना पैदा करते हुए कहा कि माताएं और बहनें उनकी रीढ़ हैं साथ ही महिलाओं को बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यों में शामिल कर उन्हें समाज की मुख्य धारा में लाने का प्रयास किया जाना चाहिए , राज्यपाल ने  इस बात की सराहना की कि वर्तमान में लड़कियां लड़कों से आगे हैं केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री कपिल पाटिल ने कहा कि संगठन के माध्यम से दूर – दराज और आदिवासी क्षेत्रों में शिक्षा पहुंचाने का काम संस्था कर रही है पाटिल ने कहा कि देश में 2 लाख 55 हजार ग्राम पंचायतों को केंद्रीय पंचायत राज विभाग के माध्यम से एप के माध्यम से जोड़ा जा रहा है और यह एप हर राज्य की भाषा में उपलब्ध होगा , इसके माध्यम से केंद्र की 23 योजनाओं का लाभ देने का प्रयास किया जा रहा है और राज्य और केंद्र सरकार के समन्वय के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को लाभ देने का प्रयास किया जा रहा है उन्होंने कहा कि इस पहल के तहत ठाणे जिले के 10 गांवों को प्रायोगिक आधार पर चुना गया है उच्च और तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री उदय सामंत ने कहा कि राज्य के सभी कॉलेजों में राष्ट्रीय छात्र सेना विषय को पाठ्यक्रम में शामिल करने का निर्णय लिया गया है उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय छात्र सेना के छात्रों ने कोरोना काल में कोविड योद्धाओं की भूमिका निभाई है और किन्हावली क्षेत्र में कृषि महाविद्यालय बनने में सहयोग करेंगे , इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री कपिल पाटिल , कोंकण रेंज के उप महानिदेशक संजय मोहिते , ठाणे के जिला कलेक्टर राजेश नार्वेकर और शाहपुर के अनुमंडल अधीक्षक नवनाथ धवले को राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया गया , इस दौरान संस्था के अध्यक्ष अरविंद भानुशाली ने परिचय दिया , उन्होंने संस्था द्वारा शुरू की गई विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी , कोंकण संभागीय आयुक्त विलास पाटिल , ठाणे जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. भाऊसाहेब डांगड़े , उपाध्यक्ष खांडू विशे , डॉ. सुनील भानुशाली , महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सुषमा हसबनीस सहित पदाधिकारी , कर्मचारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे और इस कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई और वंदे मातरम के साथ समाप्त हुई , इस बीच राज्यपाल सुबह ठाणे शासकीय विश्राम गृह पहुंचे , कलेक्टर राजेश नार्वेकर , पुलिस आयुक्त जगजीत सिंह , ठाणे जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. भाऊसाहेब डांगड़े , रेजिडेंट डिप्टी कलेक्टर सुदाम परदेशी , डिप्टी कलेक्टर गोपीनाथ थोम्ब्रे , राज्यपाल के निजी सचिव उल्हास मुंगेकर , विशेष अभियान अधिकारी अमरेंद्र सिंह , जनसंपर्क इस अवसर पर अधिकारी उमेश काशीकर उपस्थित थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *