यात्रियों पर बस चालकों का अत्याचार

ठाणे | ठाणे मनपा की परिवहन बसों को चलाने वाले चालक अपनी मनमानी कर रहे है बस स्टैंड पर यात्री खड़े रहते हैं और बस चालक बस को लेकर आगे निकल जाते है इस स्थिति को लेकर यात्री परेशान रहते है इस संवेदनशील मामले को लेकर ठाणे मनपा परिवहन समिति सदस्य शमीम खान ने ठाणे मनपा प्रशासन से इसकी लिखित शिकायत की है। साथ ही कहा है कि बस चालकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए अन्यथा यह सिलसिला थमने वाला नहीं है सबसे अधिक समस्या कलवा , मुंब्रा , कौसा , शील और दिपा मार्ग को लेकर है  |

आपको बता दे कि कलवा से दिवा वाया मुंब्रा होते हुए जब टी.एम.टी. परिवहन सेवा की बसें आने जाने के क्रम में गुजरती है तो चालक स्टैंड पर खड़े यात्रियों को नजरअंदाज कर आगे बस लेकर निकल जाते हैं और समीम खान ने इस मामले से मनपा प्रशासन को अवगत कराते हुए ठाणे मनपा परिवहन समिती सभापती विलास जोशी को लिखित निवेदन दिया है जिसमें उपरोक्त बातों का जिक्र किया गया है खान का कहना है कि एक तो कोरोना के कारण परिवहन सेवा की कमाई घटी हुई है लेकिन इस संकट की घड़ी में बस चालक स्टैंड पर बसों को नहीं रोक कर परिवहन सेवा की कमाई कम कर रहे हैं ऐसे बेपरवाह बस चालकों के खिलाफ उन्होंने प्रशासनिक कार्रवाई करने की मांग की है तथा उनका कहना है कि टी.एम.टी. बस पकडऩे के लिए आम नागरिक घंटों स्टैंड पर खड़े रहते है लेकिन बस आने के बाद भी रुकती नहीं है यह सब चालकों की मनमानी के कारण हो रहा है यही कारण है कि मुंब्रा कौसा से लेकर दिवा परिसर के बीच टी.एम.टी. बसों का रोजाना उत्पन्न भी काफी कम है उन्होंने जोशी से आग्रह किया है यदि कलवा मुंब्रा और दिवा के बीच अधिकांश बस स्टैंड पर बसे रोकी जाए तो परिवहन सेवा के उत्पन्न में बढ़ोतरी संभव है उन्होंने परिवहन ठेकेदार और बस चालकों पर कार्रवाई करने की मांग की है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *