डयूटी के दौरान सड़क हादसे में दिवंगत जवान का राजकीय सम्मान के साथ गोला मुक्तिधाम पर हुई अंत्येष्ठीय

बी.एस.एफ. के जवानों द्वारा दिया गया गार्ड ऑफ हॉनर की सलामी

गोला , गोरखपुर / जोखन प्रसाद |      जनपद के बांसगांव थाना क्षेत्र के पिपरा पीतांबर गांव के मूल निवासी राज मंगल सिंह के पुत्र भरत सिंह बी.एस.एफ. में हवलदार के पद पर कार्यरत थे राजस्थान के जोधपुर में ड्यूटी के दौरान सड़क हादसे में उनकी आकस्मिक मौत हो गई शनिवार को जवान का पार्थिव शरीर बी.एस.एफ. की विशेष एयरलाइंस से गोरखपुर लाया गया जहां से खजनी थाना परिसर में पहुंचने पर दिवंगत जवान के पार्थिव को फूल माला पहनाकर श्रद्धांजलि दी गई प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्थान के जोधपुर जिले के बालेसर थाना क्षेत्र के आगोलाई कस्बे में स्थित केसर होटल के सामने गुरुवार को देर शाम इनोवा कार और ट्रक में आमने – सामने जबरदस्त टक्कर हो गई हादसे में पिपरा पीतांबर गांव के मूल निवासी बी.एस.एफ. में हवलदार के पद पर कार्यरत रहे भरत सिंह ( 40 वर्ष ) गंभीर रूप से घायल हो गए तथा बालेसर के सरकारी अस्पताल में ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई , बी.एस.एफ. जवान के दुर्घटना में आकस्मिक मौत की सूचना मिलते ही उनके पैतृक गांव सहित आसपास के क्षेत्र में मातम छा गया भरत सिंह की दो लड़कियां अंतरा सिंह ( बदला नाम ) ( 10 वर्ष ) , छनछन सिंह ( बदला नाम ) ( 7 वर्ष ) और दो माह का एक नवजात पुत्र है पत्नी और बच्चे राजस्थान में उनके साथ में ही रहते थे बेटे का अभी नामकरण नहीं हुआ है भरत सिंह परिवार के साथ अगले माह घर आकर नामकरण और सहभोज का आयोजन करने वाले थे लेकिन आज गांव में तिरंगे में लिपटा उनका शव पहुंचते ही कोहराम मच गया गांव के लोगों और परिजनों का रो कर बुरा हाल हो गया था आन ड्यूटी दुर्घटना का शिकार हुए भरत सिंह का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान गार्ड ऑफ ऑनर के साथ सरयू तटमुक्तिधाम पर गोला पर शनिवार को अपराह्न किया गया , इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह , जिला महामंत्री आरडी सिंह , शत्रुघ्न कसौधन , विनोद पांडेय , राम उजागिर , शुक्ल देवेश निषाद , अमर मणि त्रिपाठी , मनोज तिवारी , विनोद तिवारी , अनिल भट्ट , नित्यानंद मिश्रा , कैलाश पासवान , रंधा यादव , किशन तिवारी , जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी शंकर सिंह , अनूप सिंह , धीरेंद्र सिंह , सुरेंद्र सिंह , मंटू सिंह क्षेत्र के सभ्रांत बुद्धजीवी वर्ग इत्यादि लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे    |