डीजी ठाणे स्मार्ट बच्चों की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

प्रतियोगिता में दिखा बच्चों का उत्साह
ठाणे | विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास हेतु और उन्हें स्मार्ट बनाने के लिए ठाणे मनपा का डीजी ठाणे नामक डिजिटल प्रणाली द्वारा मनपा क्षेत्र में स्थित स्कूली विद्यार्थियों के लिए आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में बच्चों का अच्छा उत्साह दिखाई दिया |
मनपा के स्व.नरेंद्र बल्लाल सभागृह में इन बच्चों का प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ली गई , इसका उद्घाटन मनपा उपायुक्त ओमप्रकाश दिवटे ने किया , जबकि इस प्रतियोगिता का अंतिम राउंड 25 जनवरी को डॉ. काशिनाथ घाणेकर नाट्यगृह में संपन्न होगा |
इस प्रतियोगिता में जितने वाले विद्यार्थी जहाँ ठाणे के ‘डिजीटल स्मार्ट किड’ के रूप में पहचान मिलेगा , वहीँ विद्यार्थियों के साथ ही स्कूलों को भी ख़ास पुरस्कार देकर सम्मनित किया जाने वाला है |
      ठाणे स्मार्ट सिटी लिमिटेड व शहर के विद्यार्थियों के बीच सुसंवाद साधने के उद्देश्य से स्कूली विद्यार्थियों के लिए मनपा आयुक्त संजीव जायसवाल की संकल्पना व स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा मनपा के अतिरिक्त आयुक्त (2) समीर उन्हाले के मार्दर्शन में यह प्रतियोगिता ली गई |
इस प्रतियोगिता के पहले राउंड में 6 वी से 8 वी समूह में  गौतम इंग्लिश स्कूल, एसएमजी विद्यामंदिर (अंग्रेजी माध्यम), न्यू हॉरीझॉन स्कूल, व डीएवी पब्लिक स्कूल और 9 वी से 10 वी बड़े समूह में सेंट जॉन बाप्तिष्ट हायस्कूल (अंग्रेजी माध्यम), आर.एस.देवकर इंग्लिश मिडीयम स्कूल, ठामपा माध्यमिक शाला क्र.4 व ज्ञानगंगा स्कूल (मराठी माध्यम) जैसे स्कूलों का अंतिम राउंड की सपर्धा के लिए चयन किया गया है |
10 से 16 उम्र के बच्चे ले रहे है हिस्सा डिजी ठाणे स्मार्ट किड प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता में ठाणे के 10 से 16 उम्र के स्कूली विद्यार्थियों को शामिल किया गया है , इसमें संयुक्त राष्ट्रसंघ के विकास के उद्दीष्ट के विषय में जन जाग्रति करने और विद्यार्थियों को प्रोत्साहन देने के लिए आयोजित की गई इस प्रतियोगिता में ठाणे के कुल 48 स्कूलों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया |
इस प्रतियोगिता में प्रत्येक स्कुल के 6 वी से 8 वी व 9 वी से 10 वी के इन दो समूहों में प्रत्येक समूह से दो-दो बच्चों का अंतिम चयन किया जाएगा |