डॉ.राम विश्वकर्मा द्वारा कलवा वासियो को मुफ्त मिल रहा मेडिकल सर्टिफिकेट

कलवा  | कोरोना के इस कहर  में एक तरफ प्रवाशी मजदुर अपने गांव  जाने के लिए  मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने के लिए लम्बी लम्बी लाइनो में खड़े देखने को मिल रहे है तो वही डाक्टरों द्वारा उनसे कही 100  तो कही 200 रुपया मेडिकल सर्टिफिकेट का वसूला जा रहा है,  तो वही ठाणे स्थित कलवा पूर्व में  डॉ.राम विश्वकर्मा  द्वारा उनके  आरोग्य क्लिनिक पर कलवा पूर्व के सैकड़ों नागरिकों को प्रतिदिन निशुल्क मेडिकल सर्टिफिकेट बनाकर दिया जा रहा है |

आपको बता दे कि इस कोरोना रूपी कहर में   डॉ.राम विश्वकर्मा  द्वारा किये जा रहे इस कार्य की सराहना पुरे कलवा में किया जा रहा है  , गौरतलब है कि  डॉ.राम विश्वकर्मा के इस कार्य को  देखकर कई और डाक्टरों ने भी मजदूरों को मेडिकल सर्टिफिकेट फ्री देने लगे है  , डॉ. विश्वकर्मा  ने बताया कि पूरा देश कोरोना से लड़ रहा है और लाकडाउन की वजह से गरीब और देहाड़ी मजदूर की हालत वैसे ही ख़राब है तो उनसे मेडिकल सर्टिफिकेट के नाम पर पैसा लेना उचित नहीं है क्यों कि कोई भी डॉक्टर लोगो की सेवा करने के लिए डॉक्टर बनता है ना कि सिर्फ पैसा कमाने के लिए  |

तो वही डॉ. विश्वकर्मा ने यह भी कहा कि इस मुसीबत के घडी में सभी डाक्टरों को  मेडिकल सर्टिफिकेट  लोगो को मुफ्त देना चाहिए ना कि लोगो पर और बोझ डालना चाहिए क्योंकि पिछले ४० दिनों से लॉक डाउन की वजह से लोगों के पास पैसे नहीं है ,  वहीं पर यहां के नगर सेवकों से भी उन्होंने निवेदन किया कि कृपया यहां के रहवासियों को बसों द्वारा उनके घरों तक पहुंचाने की व्यवस्था करें ।