तीन राज्यों के चुनावी जीत के बाद राहुल दौरा

नई दिल्ली :- जहाँ  हाल ही में तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अब दो दिनों के लिए मिडिल ईस्ट के दौरा करने का मन बना लिए है , इस दौरान वो दुबई और अबु धाबी जैसे शहरों का दौरा भी करेंगे, इस दौरान वो भारत के रहने वाले लोगों से मुलाकात करने के साथ-साथ संबोधित करेंगे |
कांग्रेस पार्टी की कमान संभाल रहे राहुल गांधी लगातार एक के बाद एक देश का दौरा करना शुरू कर दिए हैं राहुल का अक्टूबर में ही UAE का दौरा प्रस्तावित था, लेकिन पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के चलते इसे टाल दिया था , लेकिन एक बार फिर से 10 जनवरी और 12 जनवरी के बीच  UAE दौरे के कार्यक्रम तय किए जा रहे हैं |
गौरतलब है  कि खरमास का महीना भी शुरू हो चुका है, हिन्दू रीति रिवाज के मुताबिक इस महीने में कोई नया काम नहीं होता, ऐसे में इसी खरमास के महीने में राहुल का यूएई दौरा तय किया गया है, अमेरिका से शुरू हुआ राहुल के विदेश दौरे का सफर जर्मनी से इंग्लैंड के बाद इस बार यूएई दौरे का प्लान बनाया गया है |
सूत्रों की माने तो , राहुल गांधी मिडिल ईस्ट के दौरे में एक दिन दुबई और एक दिन अबु धाबी में रहेंगे, वहां भी राहुल बाकी विदेशी दौरों की तर्ज पर बेबाक तरीके से अपनी राय रखेंगे, दुबई में भारत से नाता रखने वाले करीब 34 लाख लोग रहते हैं, जिनके काफी रिश्तेदार भारत में भी हैं, इसी लिहाज से इस दौरे की रूप रेखा तैयार की जा रही है |