तीरागांव मे बनेगा पंचायत भवन , रखी गई आधारशीला

गोरखपुर / जोखन प्रसाद  |        गोला ब्लाक के तीरागांव मे सोमवार को पंचायत भवन के निर्माण हेतु सहायक विकास अधिकारी पंचायत शैलेस राय द्वारा विधिवत भूमि पूजन किया गया तथा भवन निर्माण की आधारशिला रखी गई इस दौरान उन्होंने बताया कि इक्कीस लाख बहत्तर हजार रुपए की लागत से पंचायत भवन का निर्माण कराया जाएगा जिसमे एक हाल सहित चार कमरे होंगे इस बजट की व्यवस्था राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत सत्रह लाख छियालीस हजार रुपए तथा मनरेगा योजना से चार लाख छब्बीस हजार रुपए की गई है इसमे गांव के मनरेगा मजदूरों को रोजगार भी उपलब्ध कराया जाएगा प्रधान प्रतिनिधि विजयी यादव ने बताया कि यह गांव विकास के मामलों मे काफी पीछे छूट गया था अभी तक गांव मे कोई सरकारी भवन नही था ।

लेकिन हमारे प्रयास व उच्चाधिकारियों के सहयोग से पंचायत भवन का निर्माण संभव हो पाया है सहायक विकास अधिकारी पंचायत शैलेस राय ने विधिवत भूमि पूजन कर पंचायत भवन के निर्माण की आधारशीला रखी कार्यक्रम मे ग्राम प्रधान दुर्गावती देवी , ग्राम पंचायत अधिकारी देशदिपक यादव , जेई हरिकेश यादव , संतोष कुमार मौर्य सहित तमाम लोग शोसल डिस्टेंसिंग के साथ उपस्थित रहे इसके अलावा विकास खण्ड के पकडी गांव के कास्त मिश्रौली मे भी पंचायत भवन निर्माण हेतु भूमि पूजन किया गया जिसकी आधारशिला खण्ड विकास अधिकारी सुनील कुमार कौशल व भाजपा नेता नित्यानंद मिश्रा ने संयुक्त रुप से विधिवत पूजन करके किया इस अवसर पर परशुराम शर्मा , सतीश शर्मा , अरुण शर्मा , रामसेवक शर्मा , नवनीत भट्ट आदि लोग मौजूद रहे   ।