दिवा की प्यास बुझा रहे हैं जलयोद्धा सुनील जाधव

ठाणे |     ठाणे मनपा अंतर्गत दिवा प्रभाग समिति में सेवारत जलापूर्ति विभाग के अभियंता सुनील जाधव लोगों के बीच के पसंदीदा अधिकारी के तौर पर अपनी पहचान बना चुके हैं कोरोना संक्रमण के समय भी वे लगातार लोगों की सेवा में रहे संक्रमित होने के भय से बेपरवाह जाधव ने कोरोना संकट के समय दिवा परिसर में नियमित जलपूर्ति बनाए रखने का प्रयास किया आम नागरिकों के बीच लगातार रहने के कारण वे भी कोरोना से संक्रमित हो गए थे लेकिन ठीक होने के बाद फिर उन्होंने दिवा के लोगों की सेवा करनी शुूरू कर दी सुनील जाधव का कहना है कि वे दिवा के नागरिकों की शुभकामनाओं के कारण ही कोरोना रोग से जल्द मुक्ति पाने में सफल रहे दिवा में जलापूर्ति की समस्या थी जिसे देखते हुए सुनील जाधव ने रोजाना 10 एम.एल.डी. पानी आपूर्ति की बढ़ोतरी की इसके साथ ही पानी वितरण के लिए दिवा में पाईप लाईन बिछाया जा रहा है इन बातों का जिक्र करते हुए सुनील जाधव ने बताया कि पाईप लाईन के माध्यम से पानी का वितरण किया जाएगा इसके साथ ही रिमाडलिंग के तहत पूरे दिवा परिसर में पानी की पाईप लाईन बिछाई जा रही है जहां पुरानी लाईन है और जहां पर पाईप की लाईन नहीं है वहां पर भी उक्त लाईन बिछाई जा रही है अभी तक तकरीबन 5 – 6 किमी. की लाईन बिछाई गई है जब यह कार्य पूर्ण हो जाएगा तो पूरे दिवा परिसर में पानी की समस्या कहीं नहीं रहेगी सभी लोगों को भरपूर पानी मिलेगा दिवा में 4 ई.एस.आर. ( पानी की टंकी) चार जगहों पर बनाई जाएगी जहां जरूरी है वहां बनाई जाएगी शहर विकास विभाग के माध्यम से सर्वे किया जा रहा है यह काम वर्ष 2021 तक पूरा कर लिया जाएगा इसके साथ ही सुनील जाधव ने बताया कि मनपा आयुक्त डॉ. विपीन शर्मा के आदेश व अतिरिक्त नगर अभियंता अर्जुन अहिरे के मार्गदर्शन में उपनगर अभियंता विनोद पवार के नेतृत्व में राजू धाडगे , रामेश्वर जाधव , अतिश कुमार राय , जयदास पाटील सहित मेंटेनेंस की टीम कार्य कर रही है जाधव का कहना है कि जब से मैंने दिवा प्रभाग समिति में कार्यभार संभाला है तब से लेकर आज तक वरिष्ठों के दिशानिर्देश व मार्गदर्शन में लगातार कार्य कर रहा हूंं अभय योजना के तहत करीब साढ़े 3 हजार लोगोंं ने नया पानी कनेक्शन लिया जिससे करीब 13 करोड़़ के आसपास की वसूली हुई पहले साढ़े चार करोड़़ के करीब वसूली होती थी लेकिन अभी 13 करोड़़ के आसपास की वसूली हुई है जो पिछले कई वर्षो से नहीं हुआ था पानी चोरों पर गिरेगी जाधव ने साफ कहा है कि जिन लोगों के पास लीगल पानी कनेक्शन नहीं है वे जलापूर्ति विभाग से संपर्क कर अपना कनेक्शन लीगल करा सकते हैं यदि पानी चोरी करते हुए कोई भी पाया गया तो उस पर कार्रवाई की जाएगी जाधव ने लोगों से कार्रवाई से बचने लीगल कनेक्शन कराने का आवाहन नागरिकों से किया है   |