देश में कानून व्यवस्था एक दम चरमरा गया है :- सतीश कुमार चतुर्वेदी

नौतनवा / महाराजगंज |       आज देश से लेकर प्रदेश में हहाकार मचा हुआ है आये दिन कहीं लूट , हत्या तो कहीं पर ब्लात्कार हो रहे है और सरकार के नुमाइंदे या सरकार में बैठे लोग अपने आप ही अपनी पीठ थपथपाने में मशगुल रहते हैं अभी महाराष्ट्र के हालत पर गौर किया जाए तो सरकार के क्रिया कलाप पर प्रश्नचिन्ह नजर आता है क्योंकि अभी कुछ दिन ही पहले उत्तर प्रदेश में एक गरीब बेटी का बलत्कार होता है और उस केस में तत्कालीन सरकार के बर्खास्त हुए विधायक आरोपी होते हैं उस मामले में उस बालिका को या उसके परिवार को स्थानिय स्तर पर सुरक्षा सही ढंग से नहीं उपलब्ध कराया जा सका जिसका परिणाम यह होता है कि पीड़िता के परिवार सहित उसका वकील भी मारा जाता हैं कारण यह है कि प्रदेश से लेकर केन्द्र तक एक ही दल का सरकार था और दोषी व्यक्ति सत्ताधारी दल का विधायक था इसी क्रम में देखा जाय तो महाराष्ट्र में विपक्षी दलों की सरकार है और वहाँ सीनेस्टार कंगना रनौट को वाई प्लस की सुरक्षा मुहैया केन्द्र सरकार के द्वारा कराया जाता हैं जैसे फिल्म अभिनेत्री का ध्यान दिया जा रहा है वैसे ही अगर विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के द्वारा सताई गई बालिका को सुरक्षा दिया गया होता तो आज उसके वकील सहित परिवार के लोग जीवित होते अभी भी वक्त की चाहे केन्द्र सरकार हो या किसी भी प्रदेश की सरकारें हो सबको आपसी विरोधाभास छोड़ कर जन हित का कार्य करते हुए अपने अपने प्रदेशों में विकास को गति देने की जरूरत है -: सतीश कुमार चतुर्वेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष ( लो०ज०स०पा०भा० )   |

महाराजगंज से विनय त्रिपाठी की रिपोर्ट