सोनौली बॉर्डर से दिल्ली ले जा रहा था चरस की बड़ी खेप नेपाली युवक गिरफ्तार

सोनौली / महाराजगंज |      भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर की पगडंडी रास्ते चरस की एक बड़ी खेप को लेकर भारतीय सीमा में घुसपैठ कर रहे एक नेपाली युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है खबरों के मुताबिक बीते शाम को सोनौली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति चरस की बड़ी खेप लेकर भारतीय सीमा में घुसपैठ कर दिल्ली जाने वाला है उक्त सूचना के आधार पर चौकी प्रभारी सोनौली अशोक कुमार अपने सहयोगी सिपाही अभय कुमार , कृष्णकांत कुमार , युवराज माही , नीरज कुमार को साथ लेकर एस.एस.बी. सहायक कमांडेंट संजय प्रसाद के साथ सोनौली कोतवाली क्षेत्र के श्याम काट बगीचे के पास घेराबंदी कर नेपाल से आ रहे उक्त युवक को दबोच कर 6 किलो 200 ग्राम चरस बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया पकड़े गए युवक नें अपना नाम सोम बहादुर नेपाली पुत्र बुद्धिमान नेपाली वार्ड नंबर 9 तिलोत्तमा नगर पालिका मंगलापुर थाना केवलानी जिला रूपंदेही नेपाल बताया है इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सोनौली आशुतोष सिंह ने कहा कि पकड़ा गया नेपाली युवक चरस की खेप को दिल्ली मे खपाने के लिए ले जा रहा था किंतु भारतीय सीमा में घुसपैठ करते समय दबोच लिया गया पकड़े गए युवक के विरुद्ध धारा 8 / 20 / 23 एन.डी.पी.एस. में चालान कर न्यायालय प्रस्तुत किया जा रहा है   |

रतनपुर से पंकज मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट