नकली पुलिस अधिकारी गिरफ्तार

ठाणे। ठाणे पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जो मुंबई  पुलिस का एसीपी बताकर एक होटल वाले को ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहा था उसी दौरान ठाणे के स्थानीय पुलिसकर्मी को शक हुआ पुलिसकर्मी द्वारा पूछताछ करने पर स्पष्ट हो गया कि यह मुंबई पुलिस का एसीपी नहीं बल्कि कोई फर्जी पुलिस अधिकारी है उसे गिरफ्तार कर लिया गया , ठाणे की चीतलसर पुलिस ने नकली एसीपी (सहायक पुलिस आयुक्त) को गिरफ्तार किया है नकली पुलिस अधिकारी खुद को मुंबई पुलिस में कार्यरत होने की बात कर होटल मालिकों तथा अन्य दुकानदारों को धमकाकर उनकी ठगी करता था , फिलहाल चीतलसर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है उसके पास से कई प्रशासनिक विभाग के पहचान पत्र मिलने की बात कही गई है आरोपी मुंबई के गिरगांव के रहने वाला हैं वह ठाणे के घोडबंदर इलाके में द सीक्रेट रेस्टोरेंट में गया , आरोपी ने पुलिस प्रतीक चिन्ह के साथ सहायक पुलिस आयुक्त पद की खाकी वर्दी पहन रखी थी ।

आरोपी ने मैनेजर से रेस्टोरेंट के बाहर भीड़ कम करने को भी कहा वहीं चीतलसर पुलिस स्टेशन में कार्यरत एक पुलिसकर्मी को इस बात पर शक हुआ पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो वह एक फर्जी अधिकारी निकला जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से सहायक पुलिस आयुक्त, वरिष्ठ रेलवे अधिकारी, ठाणे मनपा जल आपूर्ति विभाग अधिकारी, विशेष कार्यकारी मजिस्ट्रेट के फर्जी पहचान पत्र मिले ।