नगरसेवक मनोहर डूम्ब्रे के नेतृत्व में बिजली बिल को लेकर आंदोलन

 ठाणे ।  ठाणे शहर ही नहीं अपितु पुरे ठाणे जिले में ऐसा देखने और सुनने को मिल रहा है कि लाकडाउन पूरी तरह से खुला भी नहीं लेकिन लोगो को बिजली विभाग द्वारा मनमानी बिल भेजा जा रहा है जिसको देखते हुए आज घोडबंदर रोड स्थित हीरानंदानी इस्टेट , ब्रह्मांड , पातलीपाढ़ा , डोंगरीपाढ़ा व कोलसेत परिसर के राहीवासियों के साथ अन्याय व अधिक बिजली बिल आने के कारण भाजपा के वरिष्ठ नगरसेवक मनोहर डुंबरे के नेतृत्व में स्थानीय राहीवासियों ने बिजली विभाग के कार्यालय पर जोरदार आंदोलन किया , इसके बाद में कार्यालय में उपस्थित कार्यकारी अभियंता ने बिजली बिल भुगतान करने के तीन सप्ताह के बाद बढ़कर आये हुए बिल का निवारण करने के लिए आश्वासन दिया ,बिजली विभाग हर चार साल बाद में होने वाले बिजली बिल की वृद्धि इस बार अप्रैल महीने में ही कर दिया गया लेकिन इस बार संचारबंदी के वजह से नागरिकों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए बिजली विभाग ने अपने ग्राहकों के साथ में सौतेला व्यवहार किया है ऐसा कहना डुंबरे का है ।
वहीं ग्राहकों का आने वाला 1 हजार रुपये का बिल अब 5 से 25 हजार आने के कारण राहीवासियों के भीतर बिजली विभाग के खिलाफ में रोष व्याप्त है , लेकिन नगरसेवक मनोहर डुंबरे के हस्तक्षेप के बाद विभाग के कार्यकारी अभियंता ने बिल कम करने का आश्वासन दिया , बिजली विभाग की ओर से स्लैब वाईज बिल का स्पष्टीकरण किया जाएगा साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत कर 50 प्रतिशत बिल कम करने के लिए कार्यकारी अभियंता ने कहा है तब तक किसी ग्राहक का लाइट नहीं काटा जाएगा जब तक इस मामले का निदान नहीं हो जाता ।