नगर पंचायत में क्वारेंटाईन सेंटर पर सुधीर त्रिपाठी द्वारा खाद्य सामग्री वितरित किया गया

सोनौली  /  विनय त्रिपाठी   ।     आदर्श नगर पंचायत सोनौली में निवास करनेवाले कुछ लोग अपने जीविकोपार्जन हेतु भारत के विभिन्न प्रांतो में काम करने गए हुए थे जो इसलाख डाउन में किसी तरह अपने नगर में पहुंच तो गए लेकिन इस कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण इन सभी लोगों को सुनौली नगर के वार्ड नं.7 राहुल नगर के प्राइमरी स्कूल में क्वारेंटाईन किया गया हैं  ।

उक्त क्वारेंटाईन सेंटर पर आजआदर्श ना.पा.सोनौली के अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री सुधीर त्रिपाठी पहुंचे और क्वारेंटाईन किये गए लोगों का कुशल क्षेम पूछे इसके साथ ही सुधीर त्रिपाठी ने उक्त लोगों को खाद्य सामग्री जैसे बिस्किट,नमकीन एवं सेनेटाइजर,साबुन भी देने का कार्य किए , इसके अतिरिक्त प्रतिदिन सुधीर त्रिपाठी के निर्देश पर कम्युनिटी किचन के माध्यम से सुबह व शाम को भोजन भी पहुंचाया जा रहा है ,क्वारेंटाईन किये गए लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो जिसके लिए सुधीर त्रिपाठी ने नगर पंचायत के संबंधित कर्मचारियों को निर्देशित किया कि समय से इन लोगों को भोजन पहुंचाया जाये और इनका पूरी तरह से देख भाल किया जाना चाहिए , इस अवसर पर सभासद बेचन प्रसाद,प्रदीप नायक,विनय यादव,अमीर आलम भी मौजूद रहे  ।