नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने रेलवे बस स्टेशन के पास कराई सफाई

नाले पर अतिक्रमण किए लोगों को हटाया गया- डॉ रस्तोगी

गोरखपुर । नगर आयुक्त अंजनी कुमार सिंह के निर्देश पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुकेश रस्तोगी के नेतृत्व में रेलवे बस स्टेशन के पास नगर निगम की टीम ने नालों की तल्ली झार सफाई की , नगर स्वास्थ्य अधिकारी मुकेश रस्तोगी ने बताया कि सफाई के दौरान कर्मचारियों को नाले से प्लास्टिक के गिलास प्लेट लिट्टी की दुकान लगाने वाले दुकानदारों द्वारा राखी को भी नाले में पाट दिया गया  ।

कर्मचारियों को बड़ी मशक्कत के बाद पोकलेन मशीन के जरिए नाले की सफाई की गई , सफाई के दौरान जेसीबी लगाकर नाले पर अवैध अतिक्रमण किए लोगों को हटाया गया , डॉक्टर रस्तोगी ने आम नागरिकों व दुकानदारों से अपील किया कि वह कूड़े को नाले नाली में ना फेंके , इससे पानी का बहाव नहीं हो पाता है ।

और पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर आ जाता है उन्होंने कहा कि सफाई के बाद अगर दोबारा नाले में कूड़ा फेंका गया तो दुकानदार के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी , कार्रवाई के दौरान सफाई सुपरवाइजर पीएन गुप्ता राम विजय पाल राम गोपाल मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे  ।