नववर्ष पर हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस करेगी दण्डात्मक कार्रवाई :- यातायात पुलिस उपायुक्त बालासाहेब पाटील 

ठाणे |      नववर्ष को सभी लोग बड़े ही उमंगों तथा नई उत्साह के साथ मनाते है इसके अलावा बड़े कार्यक्रम भी किये जाते हैं वहीं कुछ मनचले किस्म के नशेड़ी नशा कर सड़को पर मनमानी तरीके से वाहन चलाते हुए हुड़दंग मचाते हैं जिसके कारण दुर्घटना की संभावना होती हैं इसको ध्यान में रखते हुए ठाणे यातायात पुलिस ने नियम में तमाम तरह के बदलाव किया है साथ ही हुड़दंग मचाने वालों पर दण्डात्मक कार्रवाई करने का निर्णय लिया है उपायुक्त पाटील ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा की नववर्ष को सभी पुरानी बातों को भूलकर नई उमंगो के साथ मनाए , इसको देखते हुए यातायात पुलिस ने नववर्ष पर हुड़दंग मचाने वालों पर रोक लगाने के लिए कड़ा बंदोबस्त किया है       |

उन्होंने बताया कि नाईट कर्फ़्यू के बाद से ही हर जगह पर नाकाबंदी कर दी गई है और सभी जगहों पर पुलिस की टीम बड़ी कड़ाई से जांच कर रही है साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि कोरोना को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन नाईट कर्फ़्यू के सभी नियमों का पालन भी कर रही है रात 11 बजे के बाद यदि को अनावश्यक घर से बाहर निकलने वाले के साथ ही ड्रिंक एंड ड्राइव करने वाले लोगों कड़ी कार्रवाई की जाएगी , साथ ही उन्होंने बताया कि प्रशासन कोरोना को ध्यान में रखते हुए हर नाके तथा जहाँ भी पुलिस द्वारा बंदोबस्त किया गया है वहाँ पर संक्रमण की जांच के लिए पीपीई किट पहनकर जांच करने के लिए पुलिस टीम के साथ लोग मौजूद रहेंगे और पुलिस टीम व नागरिको में कोरोना के जांच के समय तथा ड्रिंक एंड ड्राइव व अन्य जांचों में कोई भी शारीरिक स्पर्श नही होगा इसकी पूरी तैयारी की गई है         |

इसके अलावा पिछले 4 दिनों में अब तक ड्रिंक लेने वाले 415 लोगों पर कार्यवाही की जा चुकी है 31 दिसम्बर तक पुलिस इसी तरह तैनात रहेगी , उपायुक्त पाटिल ने घर के सभी बड़ों को अपने घर के बच्चों तथा अन्य लोगों का ध्यान रखने को कहा एवं रात को घर से बाहर निकलने से मना करने का आग्रह किया तथा उन्होंने यह भी बताया कि सभी होटलों को प्रशासन द्वारा रात 11 से पहले होटल को बंद करने की सूचना दे दी गई है तथा बिना अनुमति के अन्य मादक पदार्थ रखने की पाबंदी की गई है और सूचित किया गया है कि यदि कोई भी होटलों में ड्रिंक करता है तो होटल वाले इसका पूरा ध्यान रखें कि वह ड्रिंक करके अपनी वाहन ना चलाए , यह सुनिश्चित हो कि उस व्यक्ति के साथ उसका ड्राइवर हो यदि ड्राइवर न हो तो वह व्यक्ति ओला , उबर या अन्य वाहनों से ही घर जाए , अन्यथा पुलिस द्वारा कार्यवाही की जाएगी , इस अवसर पर यातायात पुलिस के सहायक पुलिस आयुक्त अविनाश पालवे , यातायात वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सचिन गावड़े , पुलिस निरिक्षिक कवियत्री गावित आदि उपस्थित थे          |