ग्राम प्रधान श्रीमती गीता देवी प्रतिनिधि जयराम सिंह ने कोरोना वायरस से बचाव हेतु हर घर को कराया सेनेटाइज

नौतनवा / भगवानपुर |   ग्राम प्रधान भगवानपुर श्रीमती गीता देवी प्रतिनिधि जयराम सिंह ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए एक एक घर को सेनेटाइज करवाने का बीड़ा उठाया , प्रत्येक घरों को सेनेटाइज करवाते हुए होम कोरेनटाईन करने वालो को कहा कि आप लोगो की सावधानी से एक दूसरे की जान बच सकती है आप लोगों से अपील है कि आप लोग अपने घरों में नियमानुसार रहें मैं आप सभी का सदा आभारी रहुँगा , इस अभियान की सफलता तभी साबित होगी जब गाँव के सभी मकानो को सेनेटाइज कर लिया जाएगा , नागरिकों से हमारी अपील है कि अपने मकान के पूरे भाग को सेनेटाइज करा लें , ताकि कोरोना वायरस हमारे गांव में अपना पाँव न जमा सके ।

उपरोक्त ये बाते आज भगवानपुर प्रधान प्रतिनिधि जयराम सिंह ने हर घर को सेनेटाइज करने के अभियान की शुरुआत करते हुए कहा की कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए लॉकडाउन के दिन से उन्होंने गांव में जागरूकता मुहिम तेज कर दी है जो लगातार जारी है , ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने ना केवल गांवों को सेनेटाइज करवाया बल्कि सख्त नजर भी रखा ताकि कोई व्यक्ति गांव में प्रवेश न कर सके , कोरोना वायरस को रोकने के लिए वह हमेशा डटे रहे , उन्हें ग्रामीणों के स्वास्थ्य की चिंता बनी रही , उन्होंने ग्रामीणों को मास्क भी देने का काम करवाया और सेनेटाइजर इस्तेमाल करने का सही तरीका बताया , सामाजिक जागरूकता की कड़ी में उन्होंने अपनी भूमिका कमजोर नहीं होने दी , कोरोना के साथ छिड़ी जंग में प्रधान प्रतिनिधि का योगदान सराहनीय एवं प्रशंसनीय है।सभी को जागरूक किया गया कि वह मास्क लगाकर ही आवश्यक काम के लिए घर से बाहर निकलें ।

सुनौली से विनय त्रिपाठी की रिपोर्ट