नेपाल से अपने वतन लौटे 25 हजार लोग बोले अब सब कुछ बर्बाद 

सोनौली / महाराजगंज  |    इन दिनों हर तरफ कोरोना का खौफ है हर कोई इससे बचाव में जुटा है ऐसे में नेपाल में कोरोना की वजह से सीमा सील हुई है वहीं नए नक्शे को लेकर भी मधेशी समुदाय असमंजश में है इन सब के बीच नेपाल में काम करने गए भारतीय नागरिक अब अपने वतन लौट रहे हैं कुछ तो ऐसे हैं जो अपना काम धंधा बेहतर ढंग से जमा लिए थे , ऐसे में उन्हें भी सब कुछ छोड़कर अपने वतन वापस लौटना पड़ रहा है वहीं दुकानें होटलों में काम करने वाले कर्मी भी लौट रहे हैं सर्वाधिक मजदूर तो ईंट भट्ठों पर काम करने वाले वापस लौटे हैं करीब 25 हजार भारतीय कामगार नेपाल से लौट चुके हैं जिनको घर भेज दिया गया है  ।
भारत – नेपाल सीमा सोनौली बॉर्डर के रास्ते भारतीय दूतावास काठमांडू के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के साथ बिहार , झारखंड , दिल्ली , तेलंगाना , उत्तराखंड , पंजाब , कर्नाटक , मध्यप्रदेश , असम , जम्मू , केरल , महाराष्ट्र , हरियाणा , गुजरात सहित अन्य प्रदेशों के रहने वाले भारतीय नागरिकों को भारत लाया गया है , सोनौली आब्रजन कार्यालय पर जरूरी प्रपत्र जमा कराने के बाद स्क्रिनिंग कराया गया इसके बाद रोडवेज बस से सभी को उनके घर पहुंचाया गया क्षेत्राधिकारी नौतनवां राजू कुमार साव ने बताया कि 21 जून तक नेपाल से 25 हजार भारतीय नागरिक आ चुके हैं सभी लोगों को बस से उनके घर भेज दिया गया नेपाल से भारतीय नागरिकों के आने का क्रम हर रोज जारी है  ।

रतनपुर से विनय त्रिपाठी की रिपोर्ट