नेपाल से भारत लौट रहे पर्यटकों को नेपाली टैंकर ने ठोका

नौतनवां (महराजगंज)   ।       नेपाल से भारत लौट रहे म्यांमार देश के सात नागरिक बुधवार को अन्तराष्ट्रीय राजमार्ग सोनौली कोतवाली के कुनसेरवा चौराहा के समीप टूरिस्ट वाहन को नेपाली टैंकर ने ठोकर मार दिया , पुलिस ने सभी विदेशी नागरिकों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रतनपुर भेजा  ।

विदेशी नागरिकों को हल्की-फुल्की चोट लगी थी बेहतर इलाज कराने के लिए वे गोरखपुर रवाना हो गए , टूरिस्ट वाहन के चालक की हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया ,
म्यांमार देश के पर्यटक बुधवार की सुबह टूरिस्ट वाहन टेम्पो ट्रेवलर से नेपाल से सोनौली के रास्ते गोरखपुर जा रहे थे , जैसे ही टूरिस्ट वाहन कुनसेरवा चौराहा पर पहुंचा कि नेपाली नम्बर की टैंकर ने उसे सामने से ठोकर मार दिया    ।

इस घटना में टेम्पो ट्रेवलर के चालक के अलावा सात विदेशी नागरिक घायल हो गए ,कोतवाली  के प्रभारी निरीक्षक विजयराज सिंह ने बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रतनपुर भेजा गया , विदेशी नागरिकों को हल्की चोट लगी हैं , प्राथमिक इलाज के बाद विदेशी नागरिक खुद का बेहतर इलाज कराने की बात कहते हुए गोरखपुर चले गए , टेम्पो ट्रेवलर के चालक की स्थिति नाजुक देखते हुए सीएचसी के डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है   ।