मानव एवं पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन

नौतनवां (महराजगंज)  ।   आज कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत डकही स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्राँगण में 66 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल सिद्धार्थनगर-II के कमांडेंट श्री एoएसo राठौड़ की अगुवाई में मानव एवं पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया , इस अवसर पर सशस्त्र सीमा बल के डॉक्टर सुशांत त्रिपाठी द्वारा एक दर्जन गांव से आए लगभग 200 मरीजों का जांच कर निशुल्क दवा का वितरण किया   ।

जिसमें मधुमेह गठिया वायरल फीवर जैसे तमाम बीमारियों का परीक्षण किया गया और एसएसबी द्वारा निःशुल्क दवा का वितरण किया गया , वही पशु के डॉक्टर यसo आरo सिंह द्वारा डेढ़ सौ जानवरों का परीक्षण किया जिसमें साररा रोग खुर पका छपिया थनैली रोगों जैसे रोगो की जांच कर निःशुल्क दवा का वितरण किया गया जिसमे मंगलपुर अहिरौली राजमन्दिर बडगो बभनी सहित एक दर्जन गांव के पशु पालक एवं बीमार लोगों नें पहुच कर अपने पशु एवं अपना जांच करवा कर दवा प्राप्त किया  ।

इस अवसर श्री बरजीत सिंह, द्वितीय कोमान अधिकारी ने एसoएसoबीo की कार्य प्रणाली के वारे में उपस्थित लोगों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी , इस शिविर में ग्राम प्रधान अशोक कुमार त्रिपाठी सब इंस्पेक्टर मदनलाल, नरेश कुमार, वीरेंद्र सिंह, कार्तिक टी, राकेश कुमार मीणा, राजकुमार मिश्रा सहित सशस्त्र सीमा बल के जवान एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे  ।