नौतनवा थाने पर नारेबाजी करते हुए लोग करने लगे प्रदर्शन

नौतनवा थाने पर नारेबाजी करते हुए लोग क्यों करने लगे प्रदर्शन ? जानें पूरा मामला

नौतनवा / महाराजगंज |      महाराजगंज के नौतनवा में नगरपालिका ईओ विरेन्द्र कुमार राव पर हमले के मामले में रविवार को फिर एक नया मोड़ आ गया एस.डी.एम. की गैर मौजूदगी में आरोपी को जमानत देने के बाद से ही गरमाए इस मामले में रविवार को पुलिस जब दो आरोपियों का चालान करने से पहले मेडिकल जांच कराने अस्पताल ले जा रही थी उसी दौरान थाना गेट पर आरोपियों के दर्जन भर समर्थक पहुंच गए ये लोग नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन करने लगे थाना गेट पर भीड़ और लॉकडाउन का उल्लंघन होने पर पुलिस तेवर में आई और हल्का बल प्रयोग कर प्रदर्शन कर रहे लोगों को खदेड़ा इसके बाद जाकर लोग तितर – बितर हुए रविवार को पुलिस ने ईओ पर हमले के दो आरोपियों आशिक उर्फ झुल्लर एवं सोनू राजभर का चालान किया चालान करने से पहले पुलिस ने इन दोनों की मेडिकल जांच कराई लेकिन पुलिस द्वारा इन दोनों को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाने के समय ही दर्जन भर लोग थाना गेट पर इनके पक्ष में पहुंच गए नारेबाजी होने लगी प्रदर्शन कर रहे लोगों पर जब पुलिस की नजर पड़ी तो पुलिस ने एक्शन मोड में आकर हल्का बल प्रयोग किया इसके बाद पुलिस ने पूरे नगर में फ्लैग मार्च किया     |

एस.ओ. रामचंद्र राम ने बताया कि कुछ लोग प्रदर्शन करते हुए थाने की ओर आ रहे थे इन लोगों को पुलिस ने खदेड़ दिया है उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के उल्लंघन की एक रिपोर्ट उपर भेजी जाएगी एक आरोपी संक्रमित निकला जिसे कोविड केयर हास्पिटल भेजा गया है ईओ पर हुए हमले के आरोपियों का पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत रविवार को न्यायालय चालान किया इससे पूर्व दोनों का रतनपुर सी.एच.सी. पर मेडिकल परीक्षण कराया गया जांच में एक आरोपी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली इसे चालान करने के बाद पुरैना स्थित कोविड केयर हास्पिटल में भर्ती कराया गया इस मामले में दर्ज धारा 147 , 323 , 332 , 504 , 506 , 427 भादवि एवं एस.टी. – एस.टी. एक्ट के तहत दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए महाराजगंज भेज दिया गया है न्यायालय के आदेशानुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी – रणविजय सिंह सी.ओ. नौतनवा

महाराजगंज से विनय त्रिपाठी की रिपोर्ट