पंचायत भवन का शौचालय ध्वस्तता के कगार पर

लक्ष्मीपुर / पंकज मणि त्रिपाठी |      जनपद महराजगंज नौतनवां तहसील क्षेत्र के लक्ष्मीपुर ब्लॉक अंतर्गत कहने को तो देश में पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत करके जनता को उसका अधिकार दिलाने के लिए सरकार की ओर से सतत् प्रयास किया जा रहा है इसके लिए ग्राम पंचायत स्तर पर ही बैठकों का आयोजन करने के लिए लाखों खर्च कर मिनी सचिवालय और पंचायत भवन का निर्माण कराया गया है लेकिन मौके पर इसका प्रभाव महज़ दिखावा बनकर रह गया है आपको बता दें कि ग्राम पंचायत बैजनाथपुर उर्फ़ चरका में पंचायत भवन गंदगी का घर बनकर बिना प्रयोग के ध्वस्त हो रहा है आपको बता दें कि चार सालों के अंदर दो बार मरम्मत हो चूके इस सचिवालय भवन के शौचालय पूरी तरह से ध्वस्तता के कगार पर जिम्मेदार कौन पंचायती राज व्यवस्था के अनुसार गांव में विकास कार्यों के लिए रुप रेखा बनाने का कार्य व सदस्यों के बिच खुली बैठक करके विकास योजनाओं को गति देने के उद्देश्य से पंचायत भवन का निर्माण सरकार द्वारा कराया गया था मगर दो बार मरम्मत हो चूके पंचायत भवन के शौचालय का हालात दैनिय स्थिती में दिख रहा है खुली बैठक में अगर सदस्यों को शौंच या लधुशंका आया तो कहा जाएंगे , ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी की उदासीनता और उपेक्षा के चलते पंचायत भवन का शौचालय बदहाल हो गया है भवन में न तो कभी प्रधान व सचिव को बैठते देखा जाता है और न ही कभी खुली बैठकें होती है देख रेख के अभाव में भवन के शौचालय की हालत जर्जर हो गई है पंचायत भवन के शौचालय बदहाली व गंदगी होने से भवन का शौचालय खंडहर में तब्दील होता जा रहा है लेकिन न तो कभी पंचायती राज विभाग और न ही कोई अन्य जिम्मेदार पंचायत भवन की सुधि ले रहा है और ग्रामीणों ने पंचायत भवन की दशा सुधारने की मांग की है      |