पालकमंत्री के हाथों बरसाती सब्जियों के प्रदर्शनी का उद्दघाटन

ठाणे । ठाणे जिलाधिकारी कार्यालय में स्थित नियोजन भवन के सामने बरसाती सब्जियों के प्रदर्शनी व विक्री केंद्र का आयोजन किया गया है इस बरसाती सब्जियों के प्रदर्शनी का शुभारंभ राज्य के नगरविकास व जिले के पालकमंत्री एकनाथ शिंदे के हाथों किया गया , यह आयोजन ठाणे रोटरी क्लब ऑफ ठाणे नॉर्थ व येऊर एन्वोरमेंटल सोसायटी के विशेष सहयोग से किया गया और जिले के सभी तहसीलों से तमाम प्रकार की बरसाती सब्जियों का प्रदर्शनी व विक्री करने के लिए स्टॉल लगाया गया , यह आदिवासी समुदाय के आर्थिक विकास व बरसाती सब्जियों के महत्व को बढ़ाने के लिए और विश्व आदिवासी दिवस पर आदिवासियों की अवधारणा को समृद्धि देने के लिए कृषि विभाग का यह नीति है बरसाती सब्जियों में कंद , साग , फल और सब्जियां शामिल हैं , जो बारिश के मौसम की शुरुआत में आते हैं और स्वास्थ्य के लिहाज से बहुत उपयोगी होते हैं   |

क्योंकि ये औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं।इन बरसाती सब्जियों का स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है इसके महत्व की जानकारी लोगों तक पहुचाने और आदिवासी लोगों के आर्थिक स्थिति में सुधार लाने की दृष्टि से इस प्रदर्शनी को आयोजित किया गया है और इस प्रदर्शनी से स्थानीय नागरिकों में उत्साह उत्पन्न हुआ है और इसका अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है , इस अवसर पर सांसद राजन विचारे , श्रीकांत शिंदे , विधायक संजय केलकर , रवींद्र फाटक , जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर , जिला परिषद अध्यक्षा सुषमा लोणे , मुख्य कार्यकारी अधिकारी हिरालाल सोनवणे , उपाध्यक्ष सुभाष पवार , ठाणे मनपा आयुक्त डॉ. विपिन शर्मा , पोलीस आयुक्त विवेक फणसालकर , पोलीस अधीक्षक शिवाजी राठोड , अतिरिक्त जिलाधिकारी वैदेही रानडे , निवासी उप जिलाधिकारी शिवाजी पाटील आदि उपस्थित थे ।