मुसहर समाज के लोगों के बीच अधिकारियों ने कैंप लगाकर शिक्षा स्वास्थ्य इत्यादि के लिए किया जागरूक 

बलिया / उमाकांत विश्वकर्मा |       बलिया जिले के रसड़ा विकासखंड क्षेत्र के दलई तिवारीपुर ( अखनपुरा ) गांव के मुसहर बस्ती में आज सी.डी.ओ. विपिन जैन के निर्देश पर एस.डी.एम. मोती लाल यादव के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों की एक टीम के साथ वहां पर एक कैंप लगाकर वहां रहने वाले मुसहर समाज को शिक्षा , स्वास्थ्य , स्वावलंबन , रोजगार और सरकार की योजनाओं सहित कोरोना के प्रति जागरूक किया , इस दौरान प्रशासनिक टीम एवं उच्चाधिकारियों के अपने बीच पाकर मुसहर समाज के लोगों में विकास की उम्मीद जगी , जागरूकता कार्यक्रम में एस.डी.एम. मोतीलाल यादव ने मुसहर समाज के लोगों से कहा कि शिक्षा ही विकास के सभी दरवाजे खोलती है इसलिए आप सभी अपने बच्चों को शिक्षित करें ताकि वे समाज की मुख्य धारा से जुड़कर समाज व राष्ट्र निर्माण में योगदान में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकें , इस दौरान उन्होंने वहां रहने वालों लोगों के राशन कार्ड पेयजल बिजली आवास आदि दे सकें , इस दौरान उन्होंने वहां रहने वालों लोगों के राशन कार्ड , पेयजल , बिजली , आवास , कुपोषण आदि समस्याओं को दूर करने का भरोसा दिलाया , एस.डी.एम. ने मुसहर समाज के दर्जनों बच्चों में स्वेटर , कापी , कलम इत्यादि सामग्री वितरित कर उनका हौसला आफजाई किया , इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डॉ. वीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में वहां रहने वाले लोगों और खास तौर से बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनके शारीरिक विकास को देखा और लोगों में दवा का वितरण किया , कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी रसड़ा संतोष कुमार यादव सहित सिंचाई विभाग के अधिकारी मनोज कुमार के अतिरिक्त अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे       |