पुण्यश्लोक अहिल्या देवी होलकर को दें भारत रत्न

ठाणे |     धनगर प्रतिष्ठान ठाणे जिले और धनगर प्रतिष्ठान महिला मंडल ने सरकार से अहिल्या देवी होल्कर को भारत रत्न देने की मांग की है कोरोना  संकट के कारण अहिल्या देवी होल्कर की पुण्यतिथि गुरुवार को ठाणे में बहुत ही सरल तरीके से मनाई गई संदीप जाधव आदि इस अवसर पर उपस्थित थे पुण्यशलोक अहिल्या देवी होल्कर धनगर समुदाय के आराध्य हैं साथ ही छत्रपति शिवाजी महाराज के मराठा साम्राज्य में मालवा प्रांत के जमींदार होलकर परिवार के दार्शनिक ‘रानी’ के नाम से जाने जाते हैं आपको बता दे कि वह अपने उचित ज्ञान के लिए प्रसिद्ध थी रानी अहिल्या देवी ने पूरे भारत में कई हिंदू मंदिरों और नदी के घाटों का निर्माण और जीर्णोद्धार कराया था उन्होंने कई तीर्थ स्थान भी बनाए जिसमें द्वारका , काशी , उज्जैन , नासिक और परली वैजनाथ के साथ – साथ बारह ज्योतिर्लिंगों का निर्माण भी शामिल है अहिल्या देवी ने अपनी मृत्यु तक मालवा पर शासन किया भारतीय संस्कृति शब्दकोश अहिल्या देवी होलकर द्वारा किए गए निर्माणों को सूचीबद्ध करता है हाथ में तलवार लेकर दुश्मन से लड़ना एक वीर योद्धा के सामान है बता दे कि अहिल्या देवी होल्कर को एकमात्र वीरांगना के रूप में जाना जाता है और धनगर प्रतिष्ठान ठाणे जिला और धनगर प्रतिष्ठान महिला मंडल ने मांग की है कि सरकार को पुण्य श्लोक अहिल्या देवी होल्कर को भारत रत्न से सम्मानित करना चाहिए  |