पुलिस संरक्षण में बिजली उपभोक्ताओं का उत्पीड़न

ठाणे | जब से बिजली आपूर्ति की कमान मुंब्रा कौसा , कलवा , दिवा और शिल विभाग में टॉरेंट पावर ने संभाली है तब से ही कंपनी यहां के बिजली उपभोक्ताओं का उत्पीड़न करती आ रही है सबसे अधिक दुख की बात यह है कि राजनीतिक दल भी टोरेंट पावर कंपनी की तानाशाही को लेकर बयानबाजी करने से भी कतरा रहे हैं उपभोक्ताओं की समस्याओं का निदान तो नहीं किया जा रहा है लेकिन टोरंट कंपनी स्थानीय पुलिस की मदद से बिजली उपभोक्ताओं को नियमित तौर पर प्रताड़ित करती रहती है स्थिति ऐसी है कि पुलिस की भूमिका पूरी तरह आम लोगों की सेवा की नहीं बल्कि कॉरपोरेट्स के संरक्षण करने की बन चुकी है मुंब्रा कौसा में टॉरेंट पावर कंपनी की धांधली के खिलाफ आवाज उठाते हुए आम आदमी पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश कमेटी सदस्य अबू अल्तमश फैजी ने कहा है कि वे टॉरेंट पावर की मनमानी के खिलाफ चुप्पी नहीं साधने वाले हैं कंपनी द्वारा जो उपभोक्ताओं के साथ लूटपाट की जा रही है वे उसका पर्दाफाश आगे भी करते रहेंगे |

विदित हो कि जब से टॉरेंट पावर ने मुंब्रा में कदम रखा तब से ही उपभोक्ताओं को परेशान किए जाने का सिलसिला शुरू हो गया है इन बातों की जानकारी देते हुए डॉक्टर फैजी का कहना है कि मुंब्रा कौसा में इस समय कम से कम 30% बिजली उपभोक्ता दिलों की गड़बड़ी से परेशान है गत साल के नवंबर माह से ही बिलों की खामियों को लेकर टॉरेंट पावर कंपनी प्रबंधन से लिखित शिकायत की जाती रही है लेकिन समस्याओं का निदान नहीं हो रहा है सबसे अधिक परेशानी बिजली बिल का अपेक्षा से अधिक आना बन गया है टॉरेंट पावर कंपनी ने उपभोक्ताओं का मीटर बदलना भी शुरू कर दिया है इसके साथ ही जिन उपभोक्ताओं का अधिक बिजली बिल आता है उनकी शिकायतों पर किसी भी तरह का ध्यान नहीं दिया जाता है फैजी ने इन बातों का जिक्र करते हुए कहा है कि टॉरेंट पावर कंपनी मुंब्रा कौसा के बिजली उपभोक्ताओं को अनपढ़ समझ रही है आज उसी का परिणाम है कि टॉरेंट पावर कंपनी तकनीकी साजिश के सहारे अधिक से अधिक बिजली बिलों की वसूली कर रही है फैजी ने कहा कि टोरेंट पावर कंपनी के मीटर का रीडिंग निश्चित तौर पर अधिक है और इसकी तकनीकी स्तर पर भी पुष्टि हुई है कि उसके मीटर की रीडिंग 11 परसेंट फास्ट है ऐसी स्थिति में उपभोक्ताओं को चुना लगना स्वाभाविक सा है |

दूसरी ओर उन्होंने आरोप लगाया कि रोजाना बिल वसूली के नाम पर टॉरेंट पावर कंपनी एक सौ से लेकर डेढ़ सौ उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काट रही है बिजली कनेक्शन काटने के बाद इन उपभोक्ताओं से कहा जाता है कि वह 50% बकाया बिलों की अदायगी करें तो उन्हें बिजली कनेक्शन जोड़ दिया जाएगा , इस स्थिति में सामान्य उपभोक्ता परेशान है उनके दर्द को सुनने वाला कोई नहीं है सबसे अधिक चिंता की बात यह है कि टोरेंट पावर कंपनी प्रबंधन को इस समय मुंब्रा कौसा में राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है इस कारण टोरंट की तानाशाही चरम पर जा चुकी है इतना ही नहीं टॉरेंट पावर कंपनी स्थानीय पुलिस का सहयोग लेकर भी उपभोक्ताओं को परेशान कर रही है यदि बिजली संबंधी या मीटर से संबंधित खामियों को लेकर कोई भी उपभोक्ता शिकायत दर्ज कराने जाए तो पुलिस शिकायत दर्ज नहीं करती है लेकिन जब बेवजह टोरंट के कर्मचारी किसी का बिजली कनेक्शन काटने पहुंचते हैं और सामान्य नागरिक उन्हें रोकने का प्रयास करते हैं तो उल्टे कंपनी वाले उनके खिलाफ सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने के मामले दर्ज करवाती है टोरेंट पावर कंपनी की शिकायत पर स्थानीय पुलिस त्वरित कार्यवाही करती है लेकिन बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों की सदैव अनदेखी हो रही है उपरोक्त जानकारी देते हुए अबू अल्तमश फैजी का कहना है कि ऐसा प्रतीत होता है कि स्थानीय पुलिस पूरी तरह टॉरेंट पावर कंपनी के लिए ही काम कर रही है जबकि पुलिस को चाहिए था कि वे जन शिकायतों को गंभीरता से लें लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है |

फैजी का कहना है कि वह टोरेंट पावर कंपनी की मनमानी के खिलाफ सार्वजनिक विरोध आंदोलन करने को बेताब हैं लेकिन उन्हें इसके लिए पुलिस का परमिशन नहीं मिल रहा है यह सारा कुछ राजनीतिक दबाव में चल रहा है उनका कहना है कि इसके बाद भी वे टॉरेंट पावर कंपनी की मनमानी को लेकर अपना सार्थक विरोध जारी रखेंगे , भले ही टॉरेंट पावर कंपनी ने मुंब्रा कौसा मैं बिजली आपूर्ति कर रही है अबू अल्तमश फैजी ने कहा कि टोरंट कंपनी कर्मचारियों की नियुक्ति नहीं कर रही है कर्मचारी कम होने और काम अधिक होने के कारण बिजली आपूर्ति से संबंधित समस्याएं आने पर उसका त्वरित समाधान नहीं हो रहा है फैजी का कहना है कि आगे भी इसको लेकर वे न्यायिक लड़ाई लड़ने से भी पीछे नहीं हटेंगे , टोरंट विरोधी उनका अभियान किसी राजनीतिक महत्वाकांक्षा से नहीं चलाया जा रहा है यहां के अन्य राजनीतिक दलों से संबंधित स्थानीय राजनेता की चुप्पी से साफ जाहिर हो रहा है कि उन्हें उनका खुला आशीर्वाद प्राप्त है ऐसा फैजी का कहना था |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *