पूर्वांचल वासियों ने धूमधाम से मनाया जितिया पूजन पर्व

ठाणे |     कलवा (पूर्व) के पूर्वांचल चाल भास्कर नगर में पूर्वांचल के रहने वाले सभी रहिवासियों ने धूमधाम से जितिया देवी माँ का पूजन – अर्चन – वंदन किया ज‍ित‍िया पर्व संतान की सुख – समृद्ध‍ि के ल‍िए रखा जाने वाला व्रत है इस व्रत में न‍िर्जला यानी क‍ि (बिना पानी के) पूरे दिन उपवास किया जाता है यह पर्व आश्विन माह में कृष्ण – पक्ष के सातवें से नौवें चंद्र दिवस तक तीन द‍िनों तक मनाया जाता है यह पर्व उत्तर प्रदेश , बिहार , झारखंड और पश्चिम बंगाल में मनाया जाता है इसके अलावा नेपाल के मिथिला और थरुहट में भी मनाया जाता है किन्तु अब यह विगत कई वर्षों से पूर्वांचल के रहने वाले नागरिकों ने महाराष्ट्र में भी मनाना प्रारंभ कर दिया है उक्त समारोह का आयोजन सभी महिलाओं ने मिलकर किया जिसमें महिलाओं ने माता जी की कहानी , पूजन विधि तथा व्रत रखने से फायदे आदि बातें सामूहिक पूजन स्थल पर परिचर्चा के रूप में हुई जो सराहनीय रही उक्त स्थल पर रिता वर्मा , अनुपमा विश्वकर्मा , रेनु शर्मा , स्वरूपा प्रजापति , ममता यादव , मीना जैसवार , गीता प्रजापति , सुनीता शर्मा आदि महिलाओं ने अन्य सभी महिलाओं को एकत्रित कर सृष्टि की रचना करने वाली सभी की रक्षा करने वाली माँ जितिया जी की पूजन विधि – विधान से किया और उपस्थित सभी महिलाओं का आभार व्यक्त किया   |