वरिष्ठ साहित्यकार टी.आर. खुराना पहले से अब बेहतर

ठाणे |     साहित्यिक संस्था भारतीय जन भाषा प्रचार समिति ठाणे के अध्यक्ष रामप्यारे सिंह रघुवंशी ने बताया कि वरिष्ठ साहित्यकार हमारी संस्था के स्तंभ पूर्व प्रधानाचार्य (मंगला हाई स्कूल , ठाणे) परम आदरणीय तिलक राज खुराना अब पहले से काफी बेहतर हैं लगभग 25 दिन पहले बाथरूम में गिर जाने से उनके दाहिने कंधे की हड्डी टूट गई थी जिसकी शल्यक्रिया जूपिटर हॉस्पिटल थाने में करानी पड़ी ऑपरेशन काफी सफल हुआ है परसों मैं गुरुजी से मिलने गया था अब वह काफी ठीक ठाक हैं उन्होंने आप सभी का धन्यवाद किया है और आपकी संजीदगी को दिल से महसूस कर रहे हैं खुराना अति शीघ्र स्वस्थ हों और हम सभी के साथ पुनः काव्य मंच पर आकर सभी को आशीर्वाद प्रदान करें ठाणे व मुंबई महानगर के साहित्यकारों में आर.पी.सिंह रघुवंशी , अवनीश कुमार दीक्षित , भुवनेन्द्र सिंह विष्ट , विनय शर्मा दीप , नंदलाल क्षितिज , विनय सिंह , हरजिन्दर सिंह सेट्टी , अनीता रवि , प्रभा सागर शर्मा , मंजू सराठे , शिल्पा सोनटक्के , रत्ना झा , आभा दवे , अलका जैन शरर , अलका पांडे , उमेश मिश्रा , अनिल कुमार राही , एन.बी. सिंह नादान , ओमप्रकाश सिंह , कल्पेश यादव , अश्विनी कुमार यादव , ईश्वर अबोध , मुन्ना यादव मयंक , किशन तिवारी , अरूण मिश्रा अनुरागी , नागेन्द्र नाथ गुप्ता , रामजीत गुप्ता , भैरव फारक्या , रमेश प्रताप सिंह , राधाकृष्ण मोलासी , रामस्वरूप शाहूजी , पवन तिवारी , रवि यादव , डाॅ. वफ़ा सुल्तानपुरी , डाॅ. शैलेश वफ़ा , शारदा प्रसाद दुबे , शिव शंकर मिश्र , संजय द्विवेदी , संतोष पांडे , संतोष सिंह , सदाशिव चतुर्वेदी , हरिशंकर पांडे , तनुजा चौहान , पूनम खत्री , रेखा किंगर रोशनी , लक्ष्मी यादव , वंदना श्रीवास्तव , सुधा बहुखंडी , प्रमिला शर्मा , एडवोकेट अनिल शर्मा , हरदास पाहुजा , कमलेश पांडे तरूण आदि सभी ने खुराना को याद करते हुए मैसेज द्वारा शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की    |