प्राइवेट स्कूलों के तानाशाही और मनमानी रवैया के खिलाफ अभिभावकों का फूटा गुस्सा

गोरखपुर / जोखन प्रसाद |   एक तरफ पूरा देश कोरोना काल में 90 दिनों से लगभग लॉकडाउन रहा वहीं दूसरी तरफ प्राइवेट शिक्षण संस्थान पूरी तरह से बेलगाम होते हुए दिखाई दे रहे हैं साथ ही साथ अभिभावक उन विद्यालय के शिक्षण शुल्क को जमा करते करते परेशान हो गए हैं इसी क्रम में आज गोरखपुर हालमार्क वर्ल्ड स्कूलपर आज 12 बजे सैकड़ों की संख्या में अभिभावकों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आंशिक धरना प्रदर्शन किया जहां पर उनके हाथ में एक तख्ती दिखाई दि , जिसपे स्पष्ट रुप से लिखा हुआ था की ‘ स्कूल जब से फीस तब से वही ‘ |

आपको बताते चले कि जब सोनू सिंह , स्मृति श्रीवास्तव , कुसुम चौरसिया , कृति जयसवाल , अंकित जयसवाल , अनुप्रिया सिंह से बात करने पर पता चला कि यह स्कूल और इसकी तरह तमाम ऐसे स्कूल है महानगर में जो मार्च , अप्रैल , मई की फीस भी अभिभावकों से वसूल रहे हैं और अगर अभिभावक देने में असक्षम है तो उसके बच्चे को उस विद्यालय से बाहर कर दिया जाता है अब सवाल यह उठता है कि अगर कोरोना संक्रमण काल में देश का आर्थिक पहिया थम सकता है तो आम जनजीवन पर भी इसका असर पड़ा होगा |

हॉलमार्क वर्ल्ड स्कूल पर धरना देने वाले अभिभावकों ने जिलाधिकारी गोरखपुर से भी मिलने की बात की है और वक्त आने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी यह अभिभावक मिलेंगे एक अभिभावक ने बताया हम 3 महीने की फीस दे चुके है हमारे बच्चो की ऑनलाइन पढ़ाई की फीस न दे पाने की वजह से उसे निकल दिया जाता है  और अब तो उन बच्चो की फीस भी बड़ा दी गयी है अब तो ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गयी है की हम बच्चो को पढ़ाये या फिर किसी भी चीज या घर बेचकर स्कूल की फीस अदा करे |