फीस के मामले में निर्देश देने को सांसद ने लिखा पत्र

गोरखपुर / जोखन प्रसाद |  गोरखपुर मुख्य संवाददाताकोरोना वायरस के खिलाफ जंग में जनता को केंद्र एवं राज्य सरकार आर्थिक एवं हर प्रकार की सहायता दे रही है वहीं देश के प्राइवेट शिक्षण संस्थानों के मालिक जनहित में जनता एवं सरकार का सहयोग करने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं , यह बातें सदर सांसद रवि किशन ने मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निसन्क को पत्र लिखकर कहा है उन्होंने मंत्री से स्कूल प्रबंध समितियों को इस सम्बंध में निर्देश देने की अपील की सांसद ने कहा कि लॉकडाउन के बीच स्कूल वालों की ओर से फीस के लिए दबाव बनाने से अभिभावक परेशान हैं ,कुछ अभिभावकों ने सांसद को पत्र लिखा है इस पत्र के जरिए अभिभावकों ने मांग की है कि आदेश जारी किया जाए कि स्कूल अगले तीन महीने तक फीस न लें , सदर सांसद ने कहा है कि सरकारी व प्राइवेट स्कूल बंद हैं  |

इसके बावजूद अब स्कूल संचालकों ने अभिभावकों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है कि इन दिनों ऑनलाइन पढ़ाई कराई गई है इसलिए बच्चों की फीस जमा की जाए , उन्होंने पत्र में लिखा कि जिनकी सरकारी नौकरी नहीं है, चाहे वह मध्यम वर्ग का हो या निम्न वर्ग का सभी मुश्किल से अपने परिवार का इन दिनों भरण पोषण कर पा रहे हैं सांसद को ज्ञापन सौंपा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब भूमिहीनों के लिए गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने मानबेला में आवास बनवा दिया है लेकिन प्राधिकरण द्वारा मकान देने के लिए 45000 रुपये रकम एकमुश्त मांगा जा रहा है भूमिहीन और गरीब एकमुश्त 45000 कहां से लाएंगे घोसीपुरवा की पार्षद ने सांसद प्रतिनिधि समरेंद्र विक्रम सिंह के माध्यम से सदर सांसद रवि किशन के नाम से एक ज्ञापन दिया है l