बंद पड़े होटल व बार का व्यवसाय शुरू

ठाणे |     वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण पिछले कई महीनों से बंद पड़े होटलों व बार के व्यवसाय को चलाने की सरकार की ओर से अनुमती मिलते ही शुभारंभ तो हुआ लेकिन ग्राहकों का अच्छा प्रतिसाद नही मिला पिछले सात महीनों से बंद होने के कारण कर्मचारी बिखर गए थे और अब उनको वापस बुलाया जा रहा है लेकिन दूसरों राज्यों के कर्मचारियों को दीपावली तक काम पर नहीं आने के लिए संकेत दिया है क्योंकि होटल व्यवसाइयों की शुरुआती दौर में अर्थव्यवस्था ठीक नहीं है इसमें सुधार आने के लिए समय लगेगा इसके अलावा सरकारी नियमों के तहत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है साथ ही होटल में आने वाले ग्राहकों का ऑक्सीजन , सेनेटाइजर व शारिरिक तापमान का जांच करने के बाद ही होटल में प्रवेश दिया जाएगा वहीं ग्राहकों का अच्छा प्रतिसाद नहीं मिलता देख होटल व्यवसाइयों के मन में शंका का विषय उत्पन्न है कि आगे बेहतर होगा ? इसके अलावा पिछले तीन महीने से व्यवसाई ग्राहकों को ऑर्डर के अनुसार घर पर पहुचाने की प्रक्रिया शुरू थी लेकिन उसमें मुनाफा कम था अब इस स्थिति को देख कर होटल व्यवसाइयों के मन में शंका विषय बनता दिखाई दे रहा है कि साल के अंत तक भी सुधार आयेगा या नहीं साथ ही सरकारी नियमों के पालन करते हुए देख ग्राहकों ने कहा ठीक है    |