बघेला नाले का टूटने लगा एप्रोच बाढ़ मचा सकती है बहुत बड़ी तबाही जिम्मेदार मौन ?

रतनपुर / महाराजगंज |    एप्रोच टूटा तो बाढ मचा सकती है तबाही नौतनवां से होकर ठुठीबारी महराजगंज को जाने वाली मुख्य मार्ग जो थाना परसामलिक में पड़ता है सेखुआनी चौराहे के पास स्थित बघेला नाले का एप्रोच धंसने के कागार पर समय रहते नहीं हुई मरम्मत तो मुख्य मार्ग का आवागमन कभी भी हो सकता है बंद , माने तो नौतनवां से जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली मुख्य सड़क नौतनवां से ठुठीबारी निचलौल मिठौरा सिंदुरिया होते हुए जिला मुख्यालय को जाने वाली सड़क उपरोक्त थाना क्षेत्र के सेखुआनी स्थित बघेला नाले का एप्रोच टूट गया है , बीच सड़क के जोड़ पर चार से पांच रैट होल भी हो गये हैं और रोड पर बड़े बड़े सुराग भी हो चुके है   |

समय रहते अगर एप्रोच का मरम्मत नहीं किया गया तो इस बरसात में आने वाली बाढ़ से हो सकता है आवागमन वाधित क्यो कि बघेला नाला पहाड़ी नाला है जो नेपाल से आती है और पहाड़ों पर जब भारी बारिश होता है तब यह नाला उफान पर आ जाता है एप्रोच गड्डे में तब्दील भी हो चुका है जिसमें हर रोज दर्जनों मोटर साइकिल चालक गिर कर चोटिल भी हो जा रहे हैं कुछ लोगों ने सड़क में बने गड्ढे में मिट्टी भी डाल दिया था , पिछले चार दिनों से हो रही बरसात से मिट्टी गीला हो गया है जिसमें दुर दराज के लोग जिनको नहीं पता है गड्ढे के बारे में वह अचानक गिर कर सड़क पर चोटिल भी हो जा रहे हैं समय रहते अगर जिम्मेदारों ने नहीं चेता तो वहां किसी दिन कोई बड़ी घटना घट सकती है  ।

रतनपुर से विनय त्रिपाठी की रिपोर्ट