बच्चों के दिमाग के अनुसार बच्चों का खेल होना चाहिए :- विधायक आशिष शेलार 

ठाणे |      बच्चों का नाटक मात्र उनके दिमाग के अनुसार ही दिखाना चाहिए , साथ ही उनके मन की व उम्र को देखते हुए नाटक का संकलन करें , इस तरह के समारोह बच्चों के हित के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा , इसके अलावा यह आंदोलन केवल ठाणे तक ही समिट कर नहीं रह जाए बल्कि पूरे राज्य में हो इस पर विशेष रूप से ध्यान रखना जरूरी है यह बात पूर्व शिक्षा मंत्री आशिष शेलार गंधार गौरव पुरस्कार समारोह में कहा , कोरोना में सरकारी सभी नियमों का पालन करते हुए इस साल यह कार्यक्रम सफल हुआ , इस अवसर पर विधायक शेलार के हाथों गंधार गौरव पुरस्कार 2020 देकर सम्मानित किया गया , इस अवसर पर महापौर नरेश म्हस्के , विधायक संजय केलकर , निरंजन डावखरे , वरिष्ठ कवी अशोक बागवे , प्रो. प्रदीप धवल , सचिन मोरे आदि उपस्थित थे , महापौर म्हस्के ने कहा कि बच्चों के खेल में विशेष रूप से ध्यान रखना आवश्यक है क्योंकि आने वाले दिनों में यह व्यापार के दृष्टिकोण से उभरता हुआ नजर आयेगा यह विचार म्हस्के ने व्यक्त किया , बच्चों का यह नाटक बहुत ही सुंदर है इसपर तनिक भी संदेह नहीं है यह मत प्रो. अशोक बागवे ने कहा , इस तरह के खेलकूद प्रतियोगिता पर जो भी खर्च हो उसका वहन सरकार को करना चाहिए यह बात विधायक संजय केलकर ने व्यक्त किया , इस बाल समारोह में डाॅ. रूपाली काकुलते , डाॅ. रमेश अय्यर , डाॅ. पराग देशपांडे , डाॅ. मयूर महाजन , डाॅ. प्राची नारखेडे आदि डॉक्टरों का कोरोनायोद्धा संम्मान पत्र दिया गया , प्रशिद्ध सीने अभिनेता भरत जाधव , जयवंत वाडकर , समीर चैगुले , विजय गोखले , अशोक समेल ने बच्चों को ऑनलाइन शुभकामनाएं दी , मृगा पटवर्धन हिने ईशस्तवन व पसायदार ने ऑनलाइन प्रस्तुति की , सभी अतिथियों का आभार गंधार कार्यक्रम के प्रमुख प्रो. मंदार टिल्लू ने किया    |