बांसगांव के सांसद द्वारा लोगो मे किट वितरित

गोला / गोरखपुर । जोखन प्रसाद  ।  चौरी चौरा विकास खण्ड के झंगहा व नई बाजार चौराहे पर बांसगांव लोकसभा के सांसद कमलेश पासवान के दिशा-निर्देश में किट का वितरण किया गया , चौरी चौरा विकास खण्ड में 14 अप्रैल तक लाकडाउन घोषित होने के कारण गरीब परिवारों के मदद के लिए दिल्ली में रहते हुए बांसगांव के सांसद कमलेश पासवान ने अपने प्रतिनिधि व चरगावां विकास खण्ड के ब्लाक प्रमुख सुनील पासवान के द्वारा किट वितरण करवाये।

किट वितरण कर सुनील पासवान ने कहा कि आप सभी लोग शोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान दीजिए क्योंकि इस कोरोना वायरस को खत्म करने का सबसे अच्छा तरीका है जिससे इसका चेन टूट कर कमजोर हो जाएगा , तब इस संक्रमण पर जीत हासिल किया जा सकता है , इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामबृक्ष, देवरिया भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह,ओमप्रकाश धर दुबे,बिशुनपुर मटियरा भाजपा मंडल अध्यक्ष सुग्रीव तिवारी व ब्रह्मपुर मण्डल अध्यक्ष चंदन मिश्रा,पूर्व मंडल अध्यक्ष सुबास पासवान, अनुसूचित मोर्चा मंडल अध्यक्ष शिवकुमार पासवान,सुनील गुप्ता, दुर्गेश गुप्ता,संतोष गुप्ता ,विकास गुप्ता,संतोष उर्फ पकौड़ी,आलोक विश्कर्मा,रामायण तिवारी,अरुण निषाद,सुरेंद्र पासवान बीबीसी, ओपी यादव, पप्पू यादव, रमजान अली, मीडिया प्रभारी संतोष श्रीवास्तव उपस्थित रहे  ।