बाढ़ पीड़ितों को मिली कदम की मदद

ठाणे | खेड़ पोसरे भी गत दिनों आई बाढ़ की चपेट में आकर तबाह हो गया था , यहां 17 लोगों की मौत भूस्खलन के कारण हो गई थी , खेड पोसरे परिसर पूरी तरह तबाह हो गया है ऐसी विषम परिस्थिति में ठाणे की उपमहापौर पल्लवी कदम और पूर्व नगरसेवक पवन कदम ने खेड पोसरे के बाढ़ प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें राहत सामग्री दी , साथ ही कहा कि वे आगे भी इस परिसर को आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए प्रयासरत रहेंगे |

विदित हो कि खेड पोसरे में भूस्खलन के कारण पहाड़ खिसकने से 17 लोगों की मौत हो गई थी , इन मृतकों के प्रति भी कदम दंपति ने श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्होंने वहां राहत सामग्री पहुंचाने के साथ ही बाढ़ प्रभावित परिवारों से मुलाकात भी किया , ठाणे शहर से शिवसैनिकों की एक टीम मदद सामग्री लेकर खेड़ पोसरे गई थी , पवन कदम ने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि शिवसेना आगे भी उन्हें मदद पहुंचाने के लिए प्रयत्नशील रहेगी , इस अवसर पर ठाणे की उप महापौर पल्लवी  कदम , महिला शहर संघटक वंदना डोंगरे , पूर्व नगरसेवक व विभागप्रमुख पवन कदम , संतोष उतेकर , संजय रेवणे , सुरज रेवणे , परमानंद जंगम , शाखाप्रमुख वैभव ठाकूर , सुशांत उतेकर , अजय रसाळे , संजय लगड , कृष्णा रेवाणे , निलेश म्हात्रे , अशोक गायकवाड , सुहास पवार , शिवसेनिक खानविकार मामा , और महाडिक काका आदि उपस्थित थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *