सेवा का गुणगान कर रहे है बाढ़ प्रभावित महाड

ठाणे | कोकण में आई भीषण बाढ़ की चपेट में आकर महाड पूरी तरह तबाह हो गया , इस तबाही के बाद ठाणे महानगरपालिका प्रशासन ने वहां बचाव कार्य शुरू किया जो निरंतर जारी है और ठाणे जिले के पालक मंत्री एकनाथ शिंदे , महापौर नरेश म्हस्के और ठाणे मनपा आयुक्त डॉ. विपिन शर्मा की महाड के बाढ़ पीड़ितों पर विशेष नजर है उनके निर्देशन में लगातार बचाव के कार्य के साथ ही स्वच्छता आदि का काम भी किया जा रहा है जिस समर्पण के साथ ठाणे मनपा के अधिकारी और कर्मचारी कोकण स्थित महाड के बाद बाढ़ प्रभावितों की सेवा कर रहे हैं वह प्रशंसनीय है इस बात की पुष्टि स्वयं महाड के बाढ़ प्रभावित नागरिक भी कर रहे हैं वे लगातार ठाणे मनपा प्रशासन के प्रति अपना आभार व्यक्त कर ठाणेकरो के इस योगदान के लिए उन्हें धन्यवाद भी दे रहे हैं |

महाड के बाढ़ प्रभावित नागरिकों ने महाड क्षेत्र में बाढ़ से बने हालात में शहर की सफाई में अहम भूमिका निभाने के लिए ठाणे मनपा प्रशासन को धन्यवाद दिया तथा लगातार दूसरे दिन राज्य के शहरी विकास मंत्री और ठाणे के जिला पालक मंत्री एकनाथ शिंदे और मेयर नरेश गणपत म्हस्के खुद सड़कों पर उतरे और उनके मार्गदर्शन में सफाई काम  को और तेज किया गया , इस अवसर पर महाड़ विधायक भरत गोगावले , ठाणे मानपा के अतिरिक्त आयुक्त (1) संदीप मालवी , उपायुक्त अशोक बुरपल्ले , उपायुक्त शंकर पटोले , मुख्य अधिकारी जीवन पाटिल , वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक केदार पाटिल आदि भी उपस्थित थे तथा ठाणे मनपा की ओर से महाड़ क्षेत्र में आई बाढ़ से हुई प्राकृतिक आपदा में मदद के लिए 200 कर्मचारियों और अधिकारियों की टीम भेजी गई है मनपा द्वारा मशीनों , जे.सी.बी. और सेवा कर्मियों की मदद से दुकानों , घरों से कीचड़ को उठाया जा रहा है महाड़ के लोगों ने ठाणे मनपा के सेवाभावी काम की सराहना की और प्रशासन का धन्यवाद किया , विदित हो कि महाड़ शहर की सफाई के लिए पिछले दो दिनों से प्रदेश के शहरी विकास मंत्री व ठाणे जिले के पालक मंत्री एकनाथ शिंदे , मेयर नरेश गणपत म्हस्के और ठाणे मनपा के वरिष्ठ अधिकारी डेरा डाले हुए हैं दूसरे दिन भी मंत्री एकनाथ शिंदे और महापौर नरेश गणपत म्हस्के ने महाड के शिवाजी चौक पर छत्रपति शिवाजी महाराज की घुड़सवारी प्रतिमा की सफाई की और क्षेत्र में दवा का छिड़काव किया , उन्होंने स्थानीय प्रमुख बाजारों , मुख्य सड़कों और छोटी – छोटी गलियों का पैदल निरीक्षण कर जमा हुई कीचड़ को उठाने के लिए मैनपावर बढ़ाने के भी निर्देश दिए कल चावदार झील , बाबासाहेब अम्बेडकर स्मारक , छत्रपति शिवाजी महाराज चौक , वीरेश्वर देवालय और अन्य स्थानीय मंदिरों और महाड़ परिसर में सफाई की गई , इनमें ठाणे मनपा की ड्रेनेज लाइन की सफाई करने वाले टैंकर , 20 जे.सी.बी. , 20 डंपर , 5 बेल कार्ट , ठाणे मनपा की 6 अत्याधुनिक जेटिंग मशीन , फायर ब्रिगेड टैंकर , टैंकर , छिड़काव मशीन , फॉगिंग मशीन शामिल हैं रोग प्रतिरोधक अभियान को व्यापक रूप से लागू किया जा रहा है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *