रेलवे स्टेशन को चाहिए समस्याओं से मुक्ति

ठाणे | ठाणे रेलवे स्टेशन पर इस समय कई तरह की समस्याएं है रेलवे स्टेशन के साथ ही रेलवे परिसर से जुड़ी हुई अन्य समस्याएं भी हैं जिसका निदान किया जाना आवश्यक हो गया है इस संदर्भ में ठाणे मनपा में भाजपा के वरिष्ठ नगरसेवक और पूर्व गटनेता संजय वाघुले ने केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे को निवेदन देकर अवगत कराया है साथ ही आग्रह किया गया है कि उक्त समस्याओं का समाधान करवाने हेतु वे निजी पहल करें ताकि ठाणे रेलवे स्टेशन को समस्याओं के मकड़जाल से मुक्ति मिल सके , ठाणे  रेलवे स्टेशन की विविध समस्याओं को लेकर संजय वाघुले ने केंद्रीय रेल राज्य मंत्री दानवे से मुलाकात की तथा उनसे आग्रह किया कि वे इस मामले में ठाणेकरो को अपना सहयोग दें ताकि समस्याओं के शीघ्र निदान का मार्ग प्रशस्त हो सके , इस अवसर पर केंद्रीय पंचायती राज्यमंत्री कपिल पाटील , सुरेश पाटिल , संजय चौधरी , सचिन मेधाने , कैलास खार , मनोज विश्वकर्मा , हर्ष राज नारंग आदि भी उपस्थित थे |

बता दे कि वाघुले ने रेल राज्य मंत्री दानवे से मांग की कि लोकल रेलवे जल्द शुरू की जाए , सायंकाल 5:00 से 8:00 बजे तक ठाणे से बदलापुर और ठाणे से टिटवाला लोकल शुरू किया जाए , घाटकोपर रेल्वे स्थानक पर मेट्रो के कारण होने वाली भीड़ को देखते हुए कुर्ला व घाटकोपर से लोकल सेवा भी शुरू करवाई जानी चाहिए इसके साथ ही ठाणे रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 1 से बी. केबिन रोड को दोपहिया वाहनों के लिए विस्तारीकरण किया जाना चाहिए , रेलवे स्थानक पर चार प्रवेश द्वारों के ठिकानों पर यात्रियों के लिए फलक लगाया जाए , प्लेटफार्म क्रमांक एक पर बुक स्टॉल और टिकट खिड़की के सामने जो लगातार जलजमाव की समस्या पैदा होती है उसके समाधान हेतु रेलवे प्रबंधन उपाय योजना करें ताकि पानी का समुचित निकासी संभव हो सके , पुरुष और महिला यात्रियों के लिए वेटिंग रूम की सुविधा भी यहां होनी चाहिए , ठाणे रेलवे पुलिस के लिए प्रतीक्षा कक्ष की भी आवश्यकता है बंद पड़ा वातानुकूलित डोरमेटरी सुविधा शुरू होनी चाहिए और रेलवे स्टेशन पर आधुनिक घोषणा प्रणाली बिठाने की भी मांग दानवे से की गई तथा ठाणे पूर्व में रेलवे स्टेशन के बाहर चार पहिया वाहन और दो पहिए वाहन तल तैयार कर इस परिसर के सुशोभीकरण किए जाने की भी आवश्यकता है रेलवे प्लेटफार्म पर विद्युत यंत्रणा सोलर सिस्टम आधारित शुरू करने की मांग संजय वाघुले ने रेल राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे से अपने निवेदन के माध्यम से की है इसके साथ ही दानवे ने वाघुले के नेतृत्व में आए शिष्टमंडल के साथ इन मुद्दों पर गंभीर विचार विमर्श किया , साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि ठाणे रेलवे स्टेशन की समस्याओं से संबंधित मुद्दों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा , साथ ही इस बारे में शीघ्र निर्णय भी लिए जाएंगे , वाघुले के साथ ही शिष्टमंडल में शामिल सभी सदस्यों ने रेल राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे के प्रति अपना आभार व्यक्त किया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *