बिजली बिल को लेकर दिवा में भाजपा ने बिजली आपूर्ति कंपनी टोरेंट के खिलाफ किया प्रदर्शन 

दिवा |      बिजली बिल को लेकर दिवा में भाजपा अध्यक्ष एड. आदेश भगत व भाजपा ठाणे शहर कार्यकारणी सदस्य रोहिदास मुंडे के प्रमुख उपस्थित में बिजली आपूर्ति कंपनी टोरेंट के खिलाफ दिवा चौक पर सोमवार को प्रदर्शन किया और बिजली बिल की प्रतियां जलाईं , इस दौरान भाजपा शहर कार्यकारणी सदस्य अशोक पाटील , भाजपा दिवा सचिव समीर चव्हाण , युवराज यादव , युवा मोर्चा अध्यक्ष सचिन भोईर , महिला मोर्चा अध्यक्षा अर्चना पाटील , ओ.बी.सी. मोर्चा अध्यक्ष रोशन भगत , उत्तर भारतीय मोर्चा अध्यक्ष अजय सिंग , मंडल उपाध्यक्ष अंकुश मढवी , कमलाकर पाटील , हरिशंकर शर्मा , प्रकाश पाटील , अनुराज पाटील , महिला मोर्चा विभागीय सचिव सुप्रिया भगत , मंडल सचिव चंद्रकांत मोरे , जितू गुप्ता , प्रदीप घाडीगांवकर , आनंदा पाटील , युवा सचिव कपिल रोडे , अशोक सोलकी आदि पदाधिकारी उपस्थित थे , बिजली कंपनी की तरफ से दिए पत्र में लॉकडाउन के दरम्यान की बिजली बिल की रकम को कम करने की मांग की गई कहा कि लॉकडाउन में घर , दुकान , कारखानें बंद थे फिर भी बिल पहले से ज्यादा ही आई , कंपनी ने बिल की रकम फिक्स कर रखी है बिजली की खपत हो या न हो उतनी बिल जरूर भेजती है कोरोना के चलते लोग आर्थिक तंगी में हैं ऊपर से बिजली बिल बढ़ गई है      |