ई – चालान न भरने वालों को यातायात पुलिस ने दिया है दस दिनों की मोहलत 

ठाणे |     ई – चालान नहीं भरने वालों की अब खैर नहीं है इसे गंभीरता से लेते हुए ठाणे यातायात पुलिस विभाग ने ई – चालान न भरने वालों को दस दिनों की मोहलत दी है इसके बाद एक दिसंबर से विशेष अभियान चलाया जाएगा और ऐसे लोगों पर मोटर एक्ट 207 के तहत कार्रवाई करते हुए वाहनों को जब्त कर लिया जाएगा , इसके साथ ही वाहनों के परमिटों को भी निलंबित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी और ठाणे यातायात पुलिस विभाग के पुलिस उपायुक्त बालासाहेब पाटिल ने यह जानकारी देते हुए आगे कहा कि बीते दो सालों में यातायात नियमों को तोड़ने वाले कुल 11 लाख 82 हजार 685 वाहन चालकों का ई – चालान काटा गया , उन्होंने यह भी कहा कि उक्त सभी वाहन चालकों पर कुल 43 करोड़ 17 लाख 11 हजार 850 रुपए की दंडात्मक कार्रवाई की गई है     |

पुलिस उपायुक्त बालासाहेब पाटिल ने कहा कि यातायात पुलिस के काम – काज में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से ई – चालान की सुविधा 14 फरवरी 2019 से शुरू की गई थी , उन्होंने कहा कि ठाणे यातायात पुलिस विभाग की निगरानी में कुल 18 यातायात उप विभागों में 300 ई – चालान मशीन से प्रतिदिन यातायात नियमों को तोड़ने वाले 2500 वाहन चालकों पर दंडात्मक कार्रवाई की जा रही है इसके बाद भी ठाणे पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में यातायात नियमों को तोड़ने के मामले कम नहीं हो रहे हैं वहीं ई – चालान को भरने में भी दोषी वाहन चालक रुचि नहीं ले रहा है ऐसे में दंड की राशि को वसूल करना बहुत ही महत्वपुर्ण हो गया है इसे गंभीरता से लेते हुए यातायात पुलिस विभाग ने ठाणे में बकाए ई – चालान को भरने के लिए दस दिनों का समय दे दिया है इसके बाद एक दिसंबर से ई – चालान न भरने वाले वाहन चालकों पर विभिन्न तरीकों से कार्रवाई की जाएगी और उनके वाहनों को भी जब्त कर परमिटों को निलंबित करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी    |

पुलिस उपायुक्त बालासाहेब पाटिल ने यह भी कहा कि सबसे पहले यह कार्रवाई पब्लिक ट्रांसपोर्ट के साथ भारी वाहन पर की जाएगी , इसके साथ ही इस कार्रवाई की जद में ओला और उबर की टैक्सियां भी शामिल रहेंगी , उन्होंने कहा कि ई – चालान न भरने वालों की धरपकड़ के लिए जगह – जगह नाकाबंदी भी की जाएगी , इसके साथ ही लोगों के घरों में नोटिस भेजा जाएगा , जरूरत पड़ने पर आस – पास तैनात कर्मचारी भी उनके घरों तक जाएंगे , पुुलिस उपायुक्त बालासाहेब पाटिल ने कहा कि वर्ष 2019 में छह लाख 30 हजार 232 वाहन चालकों के ई – चालान काटे गए , साथ ही उन पर 21 करोड़ 14 लाख 36 हजार 700 की दंडात्मक कार्रवाई की गई , इसी तरह साल 2020 में जनवरी से लेकर 18 नवंबर तक पांच लाख 52 हजार 453 वाहन चालकों के ई – चालान काटे गए और उनसे 22 करोड़ दो लाख 75 हजार 150 रुपए की दंडात्मक कार्रवाई की गई है इस तरह इन दो सालों में 11 लाख 82 हजार 685 वाहन चालकों पर 43 करोड़ 17 लाख 11 हजार 850 रुपए की दंडात्मक कार्रवाई की गई है , इस अवसर पर यातायात पुलिस के सहायक आयुक्त , वरिष्ठ यातायात पुलिस निरीक्षक सचिन गावड़े सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारियों की उपस्थिति रही     |