बीकेसी दशहरा मेला में उमडेगा ठाणे शहर का जनसैलाब

ठाणे । मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट का दशहरा मेलावा बीकेसी मैदान पर होने वाला है इसको लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही है इस मेलावा में ठाणे शहर से निकला जनसैलाब भी दिखेगा इसको लेकर तैयारियां भी की जा रही हैं शिंदे गुट के प्रवक्ता नरेश म्हस्के इस मेलावा में ठाणेकरो के अधिक से अधिक शामिल होने को लेकर कार्य करने में जुटे हुए हैं इसी क्रम में आज उन्होंने पूर्व नगरसेवकों के साथ ठाणे मनपा मुख्यालय के महापौर कार्यालय में बैठक का आयोजन किया , इस बैठक में 50 से अधिक पूर्व नगरसेवक शामिल हुए म्हस्के ने निर्देश दिया कि हर वार्ड से कम से कम 5 से 7 बसें जानी चाहिए । 

विदित हो कि शिवसेना पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे का दशहरा मेलावा शिवाजी पार्क मैदान में होगा वही एकनाथ शिंदे गुट का दशहरा मेलावा बीकेसी मैदान में आयोजित होगा बीकेसी मैदान में आयोजित होने वाले दशहरा मेलावा को लेकर ठाणे शहर में भी व्यापक तैयारी की जा रही है , नरेश म्हस्के ने पूर्व नगरसेवकों से स्पष्ट शब्दों में कहा कि ठाणे शहर से कम से कम 350 बसों में भरकर लोगों को  बीकेसी मैदान ले जाना है इसी लक्ष्य को ध्यान में रखकर हर पूर्व नगरसेवकों को काम करना होगा |

ठाणे मनपा के महापौर कार्यालय में हुई बैठक के दौरान नरेश म्हस्के ने कहा कि बीकेसी मैदान में होने वाले दशहरा मेलावा में ठाणे शहर से 30,000 से अधिक लोग जाएंगे उन्होंने कहा कि इन लोगों को ले जाने की जिम्मेदारी ठाणे मनपा के पूर्व नगरसेवकों की है वे अधिक से अधिक संख्या में लोगों को अपने वार्ड से मेलावा में शामिल होने के लिए ले जाएं इस बैठक का यही लक्ष्य है उन्होंने पूर्व नगरसेवकों को याद दिलाया कि राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का बालेकिल्ला ठाणे शहर है इसीलिए दसशहरा मेलावा में इस शहर की भी अहम भागीदारी होगी इसी बात को ध्यान में रखकर काम करना होगा ।