बृजमनगंज पुलिस द्वारा कच्ची शराब के खिलाफ दबिश जारी दो को भेजा जेल

आकाश अग्रहरि
महराजगंज :-  पुलिस महानिदेशक उ .प्र . महोदय द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज जनपद महराजगंज के बृजमनगंज थाना क्षेत्र में कच्ची शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान लगातार जारी है छापे मारी में बृजमनगंज थानाध्यक्ष गिरिजेश कुमार उपाध्याय ने भारी पुलिस फोर्स के साथ थाना क्षेत्र के ग्राम सभा नयनसर टोला जगरनाथपुर में पलटू लोनिया उम्र 40 वर्ष व ग्राम सभा कवलपुर टोला गुलालजोत में राम सजीवन उम्र 35 वर्ष के यहाँ छापेमारी में कुल 40 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने का उपकरण यूरिया व नशीला पदार्थ मिला ।
वहीँ इस मामले में पुलिस ने इन दोनों के खिलाफ धारा 272/60 आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया , वहीँ आज विशुनपुर अदरौना में भी पुलिस ने छापेमारी की जिसमें पुलिस ने लगभग सात कुन्तल लहन बरामद कर उसे नष्ट कर दिया , लेकिन शराब कारोबारी भागने में सफल रहे ।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार दिन को थानाध्यक्ष बृजमनगंज गरिजेश उपाध्याय सहित भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ विशुनपुर अदरौना में कच्ची शराब बनाने वाले अड्डे पर छापेमारी की छापेमारी में पुलिस ने सात कुन्तल लहन नष्ट किया , इस सम्बंध में थानाध्यक्ष गिरिजेश उपाध्याय ने बताया कि यह कार्यवाही आगे इसी तरह चलता रहेगा ।