महाराजगंज थाना पनियरा पुलिस द्वारा चोरी के माल सहित दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार

आकाश अग्रहरि
महराजगंज
जनपद महराजगंज में पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा अपराध की रोकथाम व अपराधियों के विरूध चलाये गये अभियान के क्रम में पनियरा पुलिस द्वारा चोरों के विरूध बड़ी कार्यवाही करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी का सामान बरामद किया गया ।
आज दिनांक 10.02.2019 को श्री राजप्रकाश सिंह थानाध्यक्ष पनियरा मय हमराह उ .नि . सूर्यभान यादव, उ .नि . श्री दिनेश कुमार, का . सुनील कुमार यादव व का . अमित गुप्ता के साथ दौरान देखभाल क्षेत्र तलाश वांछित ग्राम गिरगिटिया में मौजूद थे कि जरिए मुखबिर खास से सूचना मिली कि चोरो का एक गैंग चोरी की नियत से सोनबरसा खोरनहिया नाला पुल के पास इकट्ठा है तथा चोरी करने की योजना बना रहे है । इस सूचना पर विश्वास कर चौकी प्रभारी मुजुरी उ .नि . कृष्ण कुमार गुप्ता को तलब कर मय पुलिस बल, मुखबिर खास को साथ लेकर सोनबरसा खोरनहिया नाला पुल के 100 मी . पूर्व कब्रिस्तान के बगल में गाडी खाडी कर छिप-छिपाकर पुलिया के निकट पहुचे तो वहां पर कुछ व्यक्ति आपस में बात करते हुये दिखाई दिये  ।
मुखबिर द्वारा उनके तरफ इशारा कर हट-बढ जाने के उपरान्त हिकमत अमली से घेर कर पकड़ने का प्रयास किया गया जिसमें से दो व्यक्ति मौके पर पकड़ लिये गये तथा दो अन्य व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले  पकडे़ गये व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर एक व्यक्ति ने अपना नाम उमेश चौहान पुत्र गौरी शंकर निवासी माधव नगर टोला घवताल थाना पनियरा जनपद महराजगंज तथा दूसने व्यक्ति ने अपना नाम धर्मेन्द्र चौहान पुत्र शमी चौहान निवासी गिरगिटिया पश्चिम टोला थाना पनियरा जनपद महरजगंज बताया  ।
भागे व्यक्तियों के सम्बन्ध में पूछने पर उनका नाम 1.गणेश चौहान पुत्र रूपायन चौहान पुत्र माधव नगर टोला थाना पनियरा जनपद महराजगंज व 2.वीरू चौहान पुत्र रामसरोज चौहान निवासी गिरगिटिया थाना पनियरा जनपद महरजगंज बताया  ।
पकडे गये व्यक्तियों के जामा तलाशी में उमेश चौहान के पास से 01 अदद लोहे का राड़, 02 अदद लोहे की छिन्नी व धर्मेन्द्र चौहान के जामा तलाशी में उसके पास से खूर्पी के आकार का 01 अदद छड़ व आला नकब बरामद हुआ , कड़ाई से पूछने पर बताया हम लोग तथा जो मेरे साथी भाग गये है इन सामानों का प्रयोग ताला तोड़ कर एवंम् नकब लगाकर चोरी करने में करते है तथा पूछताछ में यह भी स्वीकार किया कि दिनांक 10.01.2019 को अन्नतपुर मोथई-मौलागंज चौराहे पर स्थित सुग्रीव के किराना के दुकान में नकब लगाकर नगदी तथा कुछ सामान चुराये थे तथा दिनांक 27/28.01.2019 इण्टर कालेज पनियरा के पास अफाक की दुकान में व 28/29.01.2019 पनियरा टोला धगरहवां विनोद मौर्या के घर में चोरी की गयी थी ।
चोरी किये गये रुपये में से काफी रूपया खर्च हो चुका है, बचा रूपया तथा सामान प्लास्टिक के बोरे बांध कर रखा गया है जिसको उमेश चौहान व धर्मेन्द्र चौहान के घर से क्रमशः बरामद किया गया तथा बोरी को खोलने पर उसमें से लैपटॅाप, इन्वर्टर, जेवरात, शैम्पू डिर्टजैन्ट पाउडर, साबून, इलैक्ट्रानिक सामन आदि मिला जिसको उक्त सामानों को मु .अ .सं .-08/2019, धारा-457,380 भा .द .वि . के वादी सुग्रीव प्रसाद, मु .अ .सं .-32/2019, धारा-457,380 भा .द .वि . के वादी अफाक आलम खाॅ व मु .अ .सं .-34/2019, धारा-457,380 भा. द .वि . के वादी विनोद मौर्या को जरिये दूरभाष मौके पर बुलाकर पहचान करायी गयी , वादीगण द्वारा चोरी मे मिले सामान को अपना होना बताया गया , माल बरामदगी के आधार पर कारण गिरफ्तारी बताकर अभियुक्तगण उमेश व धर्मेन्द्र उपरोक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुये जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-
1.उमेश चौहान पुत्र गौरी शंकर निवासी माधव नगर टोला घवताल थाना पनियरा जनपद महराजगंज
2.धर्मेन्द्र चौहान पुत्र शमी चौहान निवासी गिरगिटिया पश्चिम टोला थाना पनियरा जनपद महरजगंज
बरामदगी-
1.लैपटॅाप 01 अदद, कीबोर्ड 01 अदद, घड़ी 01 अदद, चार्जर 09 अदद, कार्ड रीडर 310 अदद, यूएसबी कनेक्टर 65 अदद, आडियों-वीडियों केबल 30 अदद, इन्वर्टर(ल्यूमिनस) 01 अदद, ईयर फोन 10 अदद, फोटो कैमरा 01 अदद, बल्ब जीरों वाट 20 अदद, मोबाईल फोन 03 अदद(अलग अलग कम्पनी के)
2. शैम्पू 36 अदद, साबून 08 अदद, डिर्टजेन्ट पाउटर 06 अदद, ठण्डा तेल 03 अदद, बजाज आलमण्ड आयल 02 अदद किराना सामान आदि।
3.पायल 02 अदद सफेद धातु, बिछिया 02 अदद सफेद धातु, बाली 02 अदद पीली धातु, झुमका 02 अदद पीली धातु, छोटी बाली 02 अदद पीली धातु
4.नकद 5633 रूपया
पुलिस टीम-
1.थानाध्यक्ष श्री राजप्रकाश सिंह, उ0नि0 श्री सूर्यभान यादव, उ .नि . श्री दिनेश कुमार, का . सुनील कुमार यादव, का . अमित गुप्ता थाना पनियरा जनपद महराजगंज