भाजपा सरकार सिर्फ फोड़ों और राज्य करों की भूमिका में- छगन भुजबल

ठाणे | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उम्र के बराबर पेट्रोल के दाम बढ़ गए है और कुछ दिनों पहले भाजपा नेता अडवानी के उम्र तक लाने के साथ अब एमडीएच मसाला वाले काका के उम्र तक यह दाम पहुचाने की तैयारी में लगे है , लेकिन मोदी चाय बेचते बेचते देश को  न बेचे उक्त मत राकां नेता छगन भुजबल ने व्यक्त किया , साथ ही उन्होंने हनुमान की जाति बताने वाले भाजपा नेताओं के बडबोले पर भी तंज कसते हुए कहा कि एक दलित ने दुसरे स्वर्ण को मारने के लिए तीसरे स्वर्ण का साथ दिया , यह अब ऐसा भ्रम भी फैलाने का हथकंडा भी अपना सकते है |
     ठाणे के गडकरी रंगायतन चौक परिसर में राष्ट्रवादी कांग्रेस द्वारा आयोजित परिवर्तन यात्रा के राष्ट्रवादी के  परिवर्तन यात्रा में मुख्य अतिथि के तौर पर छगन भुजबल बोल रहे थे , इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर हमला बोला और कहा कि भाजपा सरकार सिर्फ फोड़ों और राज्य करों की भूमिका में नजर आ रही है. ओबेसी के विरोध में पाच पिटीशन कोर्ट में दाखिल है लेकिन इस विषय पर सरकारी वकील ने चुप्पी साध रखी है , इससे साफ़ दिख रहा है भाजपा सरकार और इसके मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस भाजपा और ओबीसी के बीच झगड़ा लगाने का काम कर रहे है |
 सरकार में बैठे लोग ही अब भगवान का जाती निकाल रहे है , जिसमें अग्रणी भूमिका यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निभाई है अब एक के पीछे एक देवताओं की जाति बताने में होड़ सी लग गई है , इनके इस बे तुके बयान से भविष्य में देवताओं मके लिए भी आरक्षण को लेकर विवाद होने से इंकार नहीं किया जा सकता है |
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल, पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार, विधायक जितेंद्र आव्हाड, ठाणे शहर अध्यक्ष आनंद परांजपे, मनपा विरोधी पक्ष नेता मिलिंद पाटिल, नगरसेवक सुहास देसाई सहित बड़ी संख्या में नगरसेवक व् पदाधिकारी मौजूद थे |
    तक़रीबन साढ़े आठ हजार से भी अधिक लोगों को संबोधित करते हुए भुजबल ने कहा कि जिस रिलायंस कंपनी ने खेलने वाली विमान भी नहीं बनाया ऐसे कंपनी को मोदी सरकार ने राफेल जैसे लड़ाकू विमान को खरीदने और बनाने की जिम्मेदारी दे डाली , लेकिन सरकारी कंपनियों को यह काम नहीं दिया जा रहा है , इसमें कही न कहीं भ्रष्टाचार नजर आ रहा है , उन्होंने कहा कि “आम आदमी के साथ मन की बात मात्र आदानी -आंबानी के साथ धन की बात” बनकर रह गया है , सरकार का नया फंदा अब काम कर रहा है जोकि आरक्षण की राजनीति है |
 लेकिन साढ़े चार वर्ष तक क्यों सोये हुए थे , भुजबल ने कहा कि कांग्रेस की यूपीए सरकार ने भी सवर्णों के लिए आरक्षण लाया था लेकिन कोर्ट में नहीं टिका. अब देखना यह है कि मोदी सरकार इसमें कितना सफल होती है , साथ ही उन्होंने खुद को जेल में डालने पर भी सवाल खड़ा किया कि आज तक  मैं समझ नहीं पाया कि मैं जेल में क्यों ढाई साल था और  गिरफ्तार करने वाली पुलिस ही समझा  पाई , इससे साफ़ झलकता है कि सिर्फ द्वेष की राजनीति भाजपा सरकार कर रही है और इंदिरा गांधी सरकार के दौरान घोषित आपात नियमानुसार था लेकिन मोदी सरकार में नियमों को ताक पर रखकर अघोषित आपात लगाया जा रहा है , इससे साफ़ झलकता है कि सरकार तानाशाही चला रही है |