स्कूली विद्यार्थियों ने प्राप्त किया पहला स्थान

ठाणे । राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कराटे स्पर्धा में ठाणे शहर के कराटेबाजों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान पाया। जबकि स्पर्धा में महाराष्ट्र के साथ ही देश के अन्य राज्यों से आए प्रतियोगयों ने भी भाग लिया था ।
ठाणे के स्कूली विद्यार्थियों ने स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेता विद्यार्थियों का कहना था कि यह उपलब्धि उनके कराटे प्रशिक्षक सलाउद्दीन चाउस के मार्गदर्शन के कारण मिली है ।
इस स्पर्धा का आयोजन युनिवर्सल और शोतोकान संगठना की ओर से मुंबई के मुलुंड में गत दिनों आयोजित किया गया था ।
राष्ट्रीय ओपन कराटे स्पर्धा, २०१९ में महाराथ्ट्र के साथ ही दिल्ली, मध्यप्रदेश, बिहार, तैलंगना के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था ।
इसी स्पर्धा में कराटे प्रशिक्षक सलाउद्दीन चाउस के मार्गदर्शन में ठाणे के माजिवाडा, फातिमा स्कूल राबोड़ी,फलॉवर वैली के विद्यार्थियों ने भी भाग लिया था ।
ठाणे के कराटेबाज विद्यार्थियों ने इस स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त कर ठाणे शहर का नाम रोशन किया है।
इस उपलब्धि के लिए स्कूल  प्रबंधन और अभिभावकों ने कराटे प्रशिक्षक चाउस के प्रति विशेष आभार जताया है ।
जबकि चाउस के मार्गदर्शन में ठाणे शहर के  १५ से लेकर २० कराटेबाज हर  साल विभिन्न प्रतियोगिताओं में जीत हासलि कर रहे हैं ।