भारतीय कस्टम एजेंटो का कलम बंद हड़ताल जारी चेयरमैन प्रतिनिधि सुधीर त्रिपाठी कर रहे हैं समर्थन 

सोनौली / महाराजगंज  |  भारतीय कस्टम सोनौली के एजेंटों को नेपाल भंसार द्वारा गाड़ी पास कराने नेपाल भंसार जाने से रोके जाने पर भारतीय कस्टम एजेंटों द्वारा कलमबन्द हड़ताल जारी है , जिसका पुरजोर समर्थन न० पं० सोनौली के अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर त्रिपाठी कर रहें और उनके मांगो को लेकर कल बीते शुक्रवार को सोनौली चौकी पर चेयरमैन प्रतिनिधि त्रिपाठी , क्षेत्राधिकारी नौतनवां राजू कुमार साव ,उपजिलाधिकारी नौतनवां जसधीर सिंह , इंस्पेक्टर सोनौली आशुतोष सिंह व चौकी इंचार्ज सोनौली एवं नेपाल की तरफ से भैरहवाँ विधायक संतोष पाण्डेय , डी० एस० पी भैरहवाँ , इंस्पेक्टर बेलहिया के बीच काफी देर मीटिंग चलने के बाद भी मामला नही बना ।

इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि सुधीर त्रिपाठी ने भारतीय कस्टम के एजेंटों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आप लोगों को की मांग पूर्णतः जायज है जिसके लिए मैं पूरी तरह आप लोग के समर्थन में हूँ और मेरी पूरी कोशिश हैं कि आप लोग की मांगें पूरी हो सके ।

रतनपुर से विनय त्रिपाठी की रिपोर्ट