मदद सेवा संस्था ने वन महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत पौधारोपण किया

गोरखपुर / जोखन प्रसाद |  वनमहोत्सव प्रतिवर्ष भारत में जुलाई माह में मनाया जाता आ रहा है , सन 1960 के दशक में यह पर्यावरण संरक्षण और प्राकृतिक परिवेश के प्रति संवेदनशीलता को अभिव्यक्त करने वाला एक आंदोलन था , यह महोत्सव भारत सरकार द्वारा वृक्षारोपण को प्रोत्साहन देने के लिए आयोजित किया जाता है , इसी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए मदद सेवा संस्था गोरखपुर के सदस्यों ने खोराबार क्षेत्र में फलदार एवं छायादार पौधा क्रमशः आम , अमरूद , जामुन , गुलमोहर , महोगनी आदि को लगाया , उक्त अवसर पर अध्य्क्ष गौरव शर्मा , प्रबंधक नवनीत यादव , शिक्षण प्रकोष्ठ संयोजक विवेक मिश्रा , प्रौद्योगिकी प्रकोष्ठ संयोजक महर्षि यादव , सह संयोजक अभिषेक सिंह , उपप्रबंधक मनीष चंद्र यादव , परमवीर सिंह श्रीनेत , राहुल सिंह , संतोष सिंह व अन्य सदस्य उपस्थित रहे |