रोगियों और लाशों की नगरी बन जाएगा ठाणे शहर :- महापौर

ठाणे | यदि कोरोना को लेकर ठाणेकर गंभीर नहीं हुए तो ठाणे शहर कोरोना रोगियों तथा लाशों की नगरी बन जाएगा ऐसी चेतावनी ठाणे महापौर नरेश म्हस्के ने दी है गत वर्ष की अपेक्षा इस बार कोरोना का प्रसार अधिक गति से हो रहा है ऐसी स्थिति में सरकार तथा मनपा प्रशासन द्वारा दिए गए दिशा – निर्देश का पालन करना अनिवार्य हो गया है यदि ऐसा नहीं किया गया तो आगे स्थिति और भी विस्फोटक हो सकती है इन बातों का जिक्र करते हुए ठाणे महापौर नरेश म्हस्के ने ठाणेकरों से अपील की है कि वे सरकारी दिशा – निर्देशों का पालन करें , इतना ही नहीं मनपा प्रशासन कोरोना की लहर कम करने हर संभव प्रयास कर रहा है प्रतिबंधक उपाय योजनाएं युद्धस्तर पर की जा रही है इसके बाद भी कोरोनारोधी अभियान कीं जनसहयोग के बिना सफलता संभव नहीं है |

महापौर म्हस्के ने ठाणेकरों से निवेदन किया है कि कोरोना को लेकर स्थिति संवेदनशील है रोग संक्रमण की दर तथा मौतों के ग्राफ में लगातार इजाफा हो रहा है ऐसी स्थिति में हर ठाणेकरों का निजी दायित्व होता है कि वे सरकार व स्थानीय प्रशासन को सहयोग करे , दिशा – निर्देशों पर कड़ाई से अमल करें , ठाणे शहर में कोरोना रोगियों के लिए चिकित्सा संसाधन कम पड़ रहे हैं सरकारी तथा निजी अस्पतालों में बेड भरने के कगार पर है ऐसी स्थिति में भी ठाणेकर भीढ़भाड़़ से बचने का प्रयास नहीं कर रहे हैं शहर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है राज्य सरकार और मनपा प्रशासन को ऐसी स्थिति में जनसहयोग मिलना जरुरी है म्हस्के ने ठाणेकरों से आग्रह किया है कि वे मास्क का अनिार्य रूप से उपयोग करें साथ ही साफ – सफाई का भी ध्यान रखें , उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि दिशा – निर्देशों का पालन सामान्य नागरिक नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज होंगे और गत वर्ष की अपेक्षा इस बार कोरोना रोग का ठाणे शहर में प्रसार डबल स्पीड में हो रहा है रोजाना १५०० से अधिक मरीज मिल रहे हैं इस आंकड़े को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि आगे क्या स्थिति होगी , इन बातों का जिक्र करते हुए महापौर म्हस्के ने ठाणेकरों को चेताया है कि यदि शहर को कोरोना से मुक्त कराना है तो पूरे शहर में सरकारी तथा प्रशासनिक दिशा – निर्देशों पर अमल करना अनिवार्य है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *