महंगाई और खस्ताहाल सड़कों के विरुद्ध मानवाधिकार आयोग को लिखेंगे पत्र

वाराणसी | मानवाधिकार सी.डब्लू.ए. संस्था के वाराणसी नगर अध्यक्ष सहदेव प्रताप सिंह ने महंगाई और खस्ताहाल सड़कों पर गहरी चिंता जताई और संस्था के पदाधिकारियों संघ एक विशेष बैठक की गई जिसमें सहदेव प्रताप सिंह ने कहा कि देश के युवा लगातार प्रदेश सरकार के खिलाफ मुखर है और कभी महंगाई के नाम पर कभी पेट्रोल – डीजल की कीमतों में वृद्धि के नाम पर अब युवाओं ने जिले की खस्ताहाल सड़कों की मरम्मत को लेकर कही जुलूस तो कही महंगाई के विरोध में मोर्चा खोल रहे तथा गड्डायुक्त सड़क के विरोध में कही बैलगाड़ी यात्रा मार्च निकला |

बता दें कि वाराणसी शहर समेत पूरे प्रदेश में मार्ग पर वाहन तो दूर पैदल चलना भी दुरूह हो चला , बड़े – बड़े गड्ढों के चलते बरसात के मौसम में पानी भरने से यह तक नहीं पता लगता कि कहां समतल सड़क है और कहां गड्ढा है ऐसे में तमाम दो पहिया वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं पैदल चलने वालों को भी इस गड्ढायुक्त सड़क से बेहद परेशानी हो रही है एवं वहीं अगर दूसरी तरफ देखा जाए तो महंगाई के विरोध में भी राजनैतिक पार्टियों समेत कई संगठनों द्वारा पूरे प्रदेश में प्रदर्शन जारी है और यहां बता दें कि सूबे में जल्द ही निकाय चुनाव भी होने हैं तथा सहदेव ने जल्द से जल्द मानवाधिकार आयोग को पत्र लिखकर जगह जगह खराब मार्गो को दुरुस्त कराने की बात कही , दूसरी ओर संस्था की महिला प्रमुख रेनू सिंह ने महंगाई को लेकर केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ दिल्ली मानवाधिकार आयोग को पत्र लिखने की बात कही है और संस्था की बैठक में प्रमुख रूप से नगर महासचिव अभिषेक कुमार , जिला प्रभारी विकास सिंह , जिला अध्यक्ष संजय यादव , राजेश कुशवाहा , निर्मला मिंज , पलक सिंह , रूबीना खान , विनीता सिंह , डिम्पल सिंह के साथ आदि लोग मौजूद रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *